उत्तराखण्ड

खुशखबरी(देहरादून) हरिद्वार और ऋषिकेश से दो ग्रीष्मकालीन नई स्पेशल ट्रेन. सीटे हैं खाली. तुरंत करें आरक्षण।।

देहरादून उत्तराखंड राज्य को दो और ग्रीष्मकालीन एक्सप्रेस ट्रेनों का तोहफा मिला है एक एक्सप्रेस ट्रेन हरिद्वार से भागलपुर तक संचालित की जाएगी जबकि दूसरी एक्सप्रेस ट्रेन श्री सिद्धारूड़ा स्वामी हुबल्ली जंक्शन यानी हुबली जंक्शन से योग नगरी ऋषिकेश तक संचालित की जाएगी रेलवे से आ रही खबरों के अनुसार गाड़ी संख्या 03423 भागलपुर हरिद्वार सोमवार 29 अप्रैल से प्रारंभ होगी तथा यह ट्रेन हरिद्वार से भागलपुर के लिए मंगलवार 30 अप्रैल को नौ फेरों के लिए संचालित की जाएगी आ रही खबरों के अनुसार भागलपुर से 03423 ग्रीष्मकालीन एक्सप्रेस ट्रेन दिन में 1:55 पर भागलपुर से चलकर 4:05 पर किउल शाम 6:05 पर पटना, आरा बक्सर, तथा रात्रि में 11:05 पर दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन होते हुए 12:40 पर वाराणसी तथा सुबह 8:40 पर लखनऊ,बरेली,मुरादाबाद, लक्सर होते हुए शाम 5:55 पर हरिद्वार पहुंचेगी वापसी में यह ट्रेन मंगलवार को 03424 हरिद्वार से शाम 7:55 पर चलकर 8:30 पर लक्सर 10:55 पर मुरादाबाद रात्रि 12:22 पर बरेली जंक्शन सुबह 3:40 पर लखनऊ 6:32 पर अयोध्या धाम दिन में 10:50 पर वाराणसी तथा शाम 3:30 पर पटना, बख्तियारपुर, मोहकमा, किऊल, अभयपुर होते हुए रात्रि 9:20 पर भागलपुर पहुंचेगी।
इसके अलावा रेलवे ने एक और एक्सप्रेस ट्रेन का संचालन किया है कुल पांच फेरों के लिए संचालित हो रही जीरो 6225 सोमवार को हुबली जंक्शन से रात्रि 9:45 पर चलकर धारवाड़ बेलगांव घतप्र विवाह सतारा तथा सुबह 9:00 बजे पुणे शाम 6:10 पर भुसावल खंडवा तथा रात्रि में 12:50 पर भोपाल बीना तथा वीरांगना लक्ष्मीबाई होते हुए यह ट्रेन सुबह 8:17 पर मथुरा जंक्शन से चलकर 10:50 पर हजरत निजामुद्दीन गाजियाबाद मेरठ शहर खतौली मुजफ्फरनगर देवबंद टपरी तथा दोपहर 2:51 पर रुड़की तथा 4:20 पर हरिद्वार होते हुए शाम 6:45 पर योग नगरी ऋषिकेश पहुंचेगी वापसी में यह ट्रेन योग नगरी ऋषिकेश से 062 26 शाम 5:55 पर चलकर 8 मिनट पर हरिद्वार टपरी देवबंद मुजफ्फरपुर खतौली मेरठ गाजियाबाद तथा रात्रि 11:45 पर हजरत निजामुद्दीन 1:50 पर मथुरा जंक्शन सुबह 6:25 पर वीरांगना लक्ष्मीबाई 9:15 पर बिना 11:40 पर भोपाल शाम को 5:50 पर खंडवा रात्रि 8:00 बजे भुसावल रात्रि 10 45 मिनट पर मनमाड कोपरगांव तथा सुबह 6:15 पर पुणे सतारा मिराज घटप्रभा बेलगांव तथा शाम को 4:48 पर धरवाड़ होते हुए शाम को 5:30 पर हुबली रेलवे स्टेशन पर पहुंचेगी ।

To Top