दो अलग-अलग हादसों में दो की मौत, जिले में शोक की लहर
बागेश्वर। जिले में हुए दो अलग-अलग हादसों ने पूरे क्षेत्र को गमगीन कर दिया। एक ओर पूर्व सैनिक की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई, वहीं दूसरी ओर एक अधेड़ व्यक्ति करंट की चपेट में आकर असमय काल के गाल में समा गया। दोनों घटनाओं से परिजनों में कोहराम मच गया और इलाके में शोक की लहर दौड़ गई।
पहली घटना फरसाली निवासी 55 वर्षीय पूर्व सैनिक देवेंद्र सिंह कोश्यारी के साथ हुई। जानकारी के अनुसार, वह देर रात स्कूटी से बागेश्वर की ओर आ रहे थे। गोलना के पास उनकी स्कूटी अनियंत्रित होकर फिसल गई और वे गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे में उनकी मौके पर ही मौत हो गई। स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस व ग्रामीणों की मदद से उन्हें जिला अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।
दूसरा हादसा नगर क्षेत्र के मंडलसेरा उत्तरी वार्ड में हुआ। भनार निवासी 40 वर्षीय सुंदर राम वहां एक निर्माणाधीन मकान की छत डालने का काम कर रहे थे। इसी दौरान वह अचानक करंट की चपेट में आ गए और गंभीर रूप से घायल हो गए। आनन-फानन में उन्हें जिला अस्पताल ले जाया गया, लेकिन चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
मृतक सुंदर राम के परिजनों ने ठेकेदार पर मौके से भागने का आरोप लगाया और प्रशासन से तत्काल मुआवजे की मांग की। उनका कहना है कि मृतक चार बेटियों और एक पुत्र के पिता थे और पूरे परिवार की जिम्मेदारी उन्हीं पर थी। गुस्साए परिजनों ने शव को अस्पताल से ले जाने से भी इंकार कर दिया।
इस बीच जिला अस्पताल की चिकित्सक डॉ. साक्षी ने बताया कि अस्पताल में एक साथ सड़क हादसे और करंट से प्रभावित दो मामले पहुंचे थे, दोनों ही मृत अवस्था में लाए गए।
दोनों घटनाओं के बाद पुलिस ने मामले दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

