Uttarakhand City news dehradun शिक्षा विभाग के लिए बड़ी खबर आ रही है मेघावी छात्र-छात्राओं के लिए यह खबर जरूरी है मुख्यमंत्री मेधावी छात्र प्रोत्साहन छात्रवृत्ति के लिए तैयारी कर रहे परीक्षार्थियों को अब और समय मिलने जा रहा है विभाग ने यह परीक्षा स्थगित कर दी है।
देहरादून।
राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (SCERT), उत्तराखण्ड ने मुख्यमंत्री मेधावी छात्र प्रोत्साहन (जूनियर एवं माध्यमिक स्तर) छात्रवृत्ति परीक्षा 2025-26 को स्थगित करने के आदेश जारी किए हैं।
यह परीक्षा 06 अक्टूबर 2025 को राज्य के 347 परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित की जानी थी, लेकिन मौसम विज्ञान केन्द्र, देहरादून द्वारा पाँच जनपदों में 06 एवं 07 अक्टूबर को ऑरेंज अलर्ट घोषित किए जाने के कारण परीक्षार्थियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए इसे स्थगित कर दिया गया है।
निदेशक, अकादमिक शोध एवं प्रशिक्षण, उत्तराखण्ड श्रीमती बन्दना गर्ज्याल द्वारा जारी आदेश में स्पष्ट किया गया है कि परीक्षा की नई तिथि बाद में घोषित की जाएगी। साथ ही सभी केन्द्र व्यवस्थापकों को निर्देशित किया गया है कि प्रश्नपत्र किसी भी दशा में न खोले जाएँ और ओएमआर शीट सहित समस्त परीक्षा सामग्री की कड़ी सुरक्षा सुनिश्चित की जाए।
यदि किसी परीक्षा केन्द्र पर सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित नहीं हो पाती है तो परीक्षा सामग्री को संबंधित खण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय अथवा किसी सुरक्षित शासकीय स्थान पर रखने के निर्देश दिए गए हैं।

