आदेश
भारत मौसम विज्ञान विभाग देहरादून द्वारा दिनांक 12 अगस्त 2025 को जारी मौसम पूर्वानुमान के अनुसार दिनांक 13 अगस्त 2025 एवं 14 अगस्त 2025 को उत्तराखण्ड राज्य में कुमाँऊ क्षेत्र के जनपदों अल्मोड़ा, पिथौरागढ़, चम्पावत,

अल्मोड़ा जनपद
नैनीताल, बागेश्वर तथा ऊधमसिंह नगर में भारी से बहुत भारी वर्षा होने की संभावना व्यक्त की गयी है, मौसम पूर्वानुमान के अनुसार अतिवृष्टि के कारण विभिन्न प्रकार की आपदाये यथा भूस्खलन, त्वरित बाढ़, बोल्डर गिरना, जल भराव, सड़क बन्द आदि घटनायें घटित हो सकती है, किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना होने के दृष्टिगत जनपद के समस्त शासकीय, अर्द्धशासीय एवं निजी विद्यालयों (कक्षा 01 से 12 तक संचालित समस्त शैक्षणिक संस्थानो) एवं समस्त आंगनबाडी केन्द्रों में 02 दिवसीय अवकाश घोषित किये जाने का निर्णय लिया गया है।
अतः मौसम विभाग द्वारा जारी अलर्ट को देखते हुये दिनांक 13 एवं 14 अगस्त 2025 को जनपद अल्मोड़ा के समस्त शासकीय, अर्द्धशासीय एवं निजी विद्यालयों (कक्षा 01 से 12 तक संचालित समस्त शैक्षणिक संस्थान) एवं आंगनबाडी केन्द्र बंद रहेंगे। मुख्य शिक्षाधिकारी, अल्मोड़ा एवं जिला कार्यक्रम अधिकारी, अल्मोड़ा को निर्देशित किया जाता है कि उपरोक्त समस्त शैक्षणिक संस्थानों एवं आंगनबाडी केन्द्रो में उक्त आदेश का अनुपालन कराना सुनिश्चित करायेंगे।
विचलन की दशा में सम्बन्धित के विरूद्ध कार्यवाही अमल में लायी जायेगी।
종/
(आलोक कुमार पाण्डेय)
जिला मजिस्ट्रेट / अध्यक्ष जनपद आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण, अल्मोड़ा।
कार्यालय जिला मजिस्ट्रेट / अध्यक्ष, जनपद आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण, अल्मोड़ा।
संख्याः-2343/आ०प्रब०प्राधि०/2025-26
दिनांक 12 अगस्त 2025
प्रतिलिपिः-
निम्नांकितों को सूचनार्थ एवं आवश्यक कार्यवाही हेतु प्रेषित।
- सचिव, आपदा प्रबन्धन एवं पुनर्वास विभाग, उत्तराखण्ड शासन देहरादून।
- वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, अल्मोड़ा।
- मुख्य विकास अधिकारी, अल्मोड़ा।
- समस्त उप जिलाधिकारी, जनपद अल्मोड़ा।
मुख्य शिक्षाधिकारी, अल्मोड़ा।
- 6. जिला कार्यक्रम अधिकारी, महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास अल्मोड़ा।
- जिला सूचना अधिकारी, अल्मोड़ा।
(चन्द्र सिंह गोलिया) अपर जिलाधिकारी, अल्मोड़ा।
W

