Uttarakhand city news Uttarkashi उत्तराखंड के उत्तरकाशी जनपद में 23 जून को तहसील बड़कोट के अंतर्गत यमुनोत्री पैदल मार्ग पर भूस्खलन की चपेट में आए दो व्यक्तियों के शव रविवार को रेस्क्यू टीम के द्वारा बरामद किए गए हैं। 23 जून को समय लगभग 4ः30 बजे स्थान 9 कैंची के पास पैदल मार्ग पर पहाड़ी से अचानक भूस्खलन होने से मलवे की चपेट में आने से दो यात्री लापता हो गए थे जिनकी ढूंढ खोज पिछले कई दिनों से चल रही थी रविवार को उक्त दोनों व्यक्तियों के शव दोपहर लगभग 1:30 पर भगेली गाड़ यमुना नदी में मिले है जिनका जानकी चट्टी चौकी में पंचनामा किया गया है डेड बॉडी को CHC नौगांव भेजा जा रहा है ।




