बागेश्वर में बादल फटने से जनहानि और भारी क्षति
बागेश्वर, 29 अगस्त– बागेश्वर जिले के कपकोट विकासखण्ड के ग्राम पौंसारी में गुरुवार देर रात भारी वर्षा और बादल फटने की घटना ने भारी तबाही मचा दी। इस आपदा में कई घर क्षतिग्रस्त हुए, खेत और पशुधन भी प्रभावित हुए हैं।
जानकारी के अनुसार, दो परिवार विशेष रूप से प्रभावित हुए हैं:
पहला परिवार: रमेश चंद्र जोशी (लापता), उनकी पत्नी बसंती देवी (शव बरामद), बेटा गिरीश (लापता), बेटा पवन (सुरक्षित)।
दूसरा परिवार: पूरण जोशी (लापता) और उनकी मां बचुली देवी (शव बरामद)।
पौसारी और बैसानी क्षेत्र में भूस्खलन और भारी वर्षा से 13 बकरियों सहित अन्य पशु भी हताहत हुए। सड़कें, छोटी पुलिया और रास्ते भी टूटकर क्षतिग्रस्त हो गए हैं।
जिलाधिकारी आशीष भटगांई स्वयं घटनास्थल पर मौजूद हैं और राहत एवं बचाव कार्यों की निगरानी कर रहे हैं। एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, पुलिस और राजस्व विभाग की टीमें सक्रिय रूप से खोजबीन और राहत कार्य में लगी हैं।
एसडीआरएफ कंट्रोल रूम से मिली जानकारी के अनुसार अब तक 2 शव बरामद किए जा चुके हैं, जबकि 3 व्यक्तियों की खोज जारी है। एक घायल व्यक्ति को ग्रामीणों ने टीम के आने से पहले सुरक्षित बाहर निकाल लिया था।
जिला प्रशासन ने प्रभावित लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुँचाने और वैकल्पिक मार्ग खोलने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए हैं। पीडब्ल्यूडी और पीएमजीएसवाई की टीमें मार्गों को खोलने और राहत दलों को भेजने के लिए लगातार कार्य कर रही हैं।
जिलाधिकारी ने अधिकारियों को प्रभावित ग्रामों में तत्काल कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं और स्थिति पर लगातार नजर बनाए हुए हैं।
–




