उत्तराखण्ड

श्रद्धांजलि(हल्द्वानी)कुमाऊं की निर्भीक पत्रकारिता ने खोया अपना सच्चा प्रहरी ।।

श्रद्धांजलि रिपोर्ट
“कुमायूँ टाइम्स” के संपादक कृष्ण कुमार गुप्ता नहीं रहे — कुमाऊं की निर्भीक पत्रकारिता ने खोया अपना सच्चा प्रहरी

हल्द्वानी। कुमाऊं की पत्रकारिता को नई पहचान देने वाले, छोटे और मझोले अखबारों को सशक्त मंच प्रदान करने वाले कुमायूँ टाइम्स के संपादक और वरिष्ठ पत्रकार श्री कृष्ण कुमार गुप्ता (88 वर्ष) का रविवार को हृदयाघात से निधन हो गया।


उनके निधन से न केवल हल्द्वानी, बल्कि पूरे कुमाऊं के पत्रकारिता जगत में शोक की गहरी लहर दौड़ गई।

निष्पक्षता की मिसाल, जनसरोकारों के प्रहरी
श्री गुप्ता ने अपने जीवन का प्रत्येक क्षण जनहित और समाज की भलाई के लिए समर्पित किया।
उनकी लेखनी ने सदैव निर्भीकता, निष्पक्षता और जनसरोकारों की आवाज़ को प्रमुखता दी।
वे उन पत्रकारों में से थे जिन्होंने सुविधाओं और संसाधनों की कमी के बावजूद, सत्य को सर्वोपरि रखा और पत्रकारिता को जनसेवा का माध्यम बनाया।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर (देहरादून) कुख्यात वाल्मीकि गैंग पर एसटीएफ का बड़ा प्रहार

हल्द्वानी से कुमाऊं तक जलती रही पत्रकारिता की अलख
कृष्ण कुमार गुप्ता ने हल्द्वानी से शुरू हुई अपनी पत्रकारिता यात्रा को कुमाऊं के सुदूर इलाकों तक पहुँचाया।
उन्होंने “कुमायूँ टाइम्स” जैसे अखबार के माध्यम से स्थानीय मुद्दों को राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर आवाज़ दी।
उनकी पत्रकारिता ने कई पीढ़ियों को सिखाया कि कलम सिर्फ खबर लिखने का साधन नहीं, बल्कि समाज को दिशा देने का एक माध्यम है।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(हल्द्वानी) विधायक सुमित हृदयेश ने चिकित्सालय में दी हाईटेक जनरेटर की सौगात।।

पत्रकार जगत में शोक की लहर
वरिष्ठ पत्रकारों, सामाजिक कार्यकर्ताओं और शुभचिंतकों ने गुप्ता जी को भावभीनी श्रद्धांजलि दी।
पत्रकार साथियों ने कहा — “उन्होंने कभी सच से समझौता नहीं किया। वे एक सशक्त, प्रेरणादायी और निष्पक्ष व्यक्तित्व थे। उनका जाना क्षेत्रीय पत्रकारिता के लिए अपूरणीय क्षति है।”

यह भी पढ़ें 👉  (बड़ी खबर)उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने 128 रिक्त सीधी भर्ती की फिर जारी की नई अपडेट ।।

अंतिम यात्रा आज दोपहर 2 बजे
दिवंगत श्री कृष्ण कुमार गुप्ता की अंतिम यात्रा आज दोपहर 2 बजे उनके राजपुरा स्थित आवास से गोलागेट श्मशान घाट के लिए प्रस्थान करेगी।
शहर के वरिष्ठ नागरिकों, पत्रकारों और सामाजिक संगठनों से जुड़ी हस्तियों ने उनके अंतिम दर्शन हेतु पहुँचने की अपील की है।

भावपूर्ण श्रद्धांजलि
“कलम रुक गई, पर उसके शब्द हमेशा गूंजते रहेंगे…”
ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें और शोकाकुल परिवार को यह अपार दुःख सहने की शक्ति दें।

कुमाऊँ की पत्रकारिता ने खोया अपना मार्गदर्शक 🕊️

Ad Ad
To Top