उत्तराखण्ड

बड़ी खबर(देहरादून) गांव की सरकार.लोगो में जबरदस्त उत्साह. इस पद के लिए 28 हजार से अधिक लोगों ने भरे पर्चे।।

Ad

Uttarakhand city news dehradun -: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर के पांच जुलाई, को प्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन नामांकन प्रक्रिया शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गई है। यह प्रक्रिया 2 जुलाई से प्रारंभ होकर 5 जुलाई, 2025 तक चली है। प्रदेश के समस्त जनपदों (हरिद्वार को छोड़कर) में कुल 63,812 नामांकन पत्र प्राप्त हुए हैं, जो जमीनी लोकतंत्र में जनता के भारी उत्साह को दर्शाता है। नामांकन के अंतिम दिन 5 जुलाई को कुल 31,622 उम्मीदवारों ने नाम निर्देशन-पत्र दाखिल किए। अन्तिम दिन विकास खण्डों के नामांकन स्थलों पर भारी भीड़ देखी गई। पदों के अनुसार प्राप्त कुल नामांकन पत्रों का विवरण इस प्रकार है:-

  1. सदस्य, जिला पंचायत के 358 पदों के लिए कुल 1,907 नामांकन प्राप्त हुए।
  2. सदस्य, क्षेत्र पंचायत के 2,974 पदों के लिए कुल 11,629 नामांकन प्राप्त हुए।
  3. प्रधान, ग्राम पंचायत के 7,499 पदों के लिए कुल 22,028 नामांकन प्राप्त हुए।
  4. सदस्य, ग्राम पंचायत के 55,587 पदों के लिए कुल 28,248 नामांकन प्राप्त हुए।
यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर (उत्तराखंड) त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव.है पद 4050 दो दिन में नामांकन पत्र बिके 4060 ।।

नामांकन प्रक्रिया के सफलतापूर्वक संपन्न होने के बाद, निर्वाचन का अगला चरण नामांकन पत्रों की जांच का है। सभी प्राप्त नामांकन पत्रों की जांच का कार्य 09 जुलाई, 2025 तक सम्पन्न किया जाएगा। दिनांक 10 एवं 11 जुलाई, 2025 को नाम वापसी का अवसर दिया जाएगा। राज्य निर्वाचन आयोग, उत्तराखण्ड प्रदेश भर में त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन- के स्वतंत्र, निष्पक्ष और पारदर्शी चुनाव संपन्न कराने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है

To Top