उत्तराखण्ड

दु:खद(उत्तराखंड)ऑल्टो कार खाई में गिरी. लाइन मैन की इलाज के दौरान मौत ।।

Uttarakhand City news.com-उत्तराखंड में सड़क से कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं घटना बागेश्वर की बताई जाती है जहां आल्टो कार, खाई में जा गिरी इस दुर्घटना में एक कार सवार लाइनमैन की मौत हो गई बागेश्वर मे बुधवार की देर रात एक आल्टो कार गहरी खाई में गिर गई। जिससे कार में सवार लाइनमैन को गंभीर चोट आ गई। इलाज के दौरान गुरुवार को लाइनमैन की जिला अस्पताल बागेश्वर में मौत हो गई है।धमसेना निवासी लाइनमैन धन सिंह पुत्र मोते सिंह उम्र 57 वर्ष अयारतोली गांव में विद्युत व्यवस्था दुरस्त करने गए हुए थे। कार्य पूर्ण करने के बाद शिक्षक हरीश जोशी अपने पुत्र लोकेश के साथ उन्हें अपनी अल्टो कार से वापस छोड़ने धमसेना जा रहे थे, तभी अचानक कार असंतुलित होकर खाई में गिर गई और लाइनमैन को गंभीर चोट आ गई। उन्हें ग्रामीणों की मदद से स्वजन तुरंत सीएचसी बैजनाथ लाए, जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने लाइनमैन धन सिंह को जिला अस्पताल बागेश्वर रेफर कर दिया। जबकि शिक्षक पुत्र लोकेश को बैजनाथ से चिकित्सकों ने हल्दवानी रेफर कर दिया। गुरुवार को इलाज के दौरान लाइनमैन धन सिंह ने जिला अस्पताल बागेश्वर में दम तोड़ दिया। इस घटना से उनके घर में कोहराम मच गया। इस घटना पर ऊर्जा निगम के सहायक अभियंता राजेंद्र सिंह बोरा, प्रकाश खुल्बे, शंकर राम, कैलाश लाल साह, नारायण सिंह परिहार आदि ने गहरा शोक व्यक्त किया है। ग्रामीणों ने ठेकेदार से मृतक के स्वजनों को मुआवजा दिए जाने की मांग की है।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर (उत्तराखंड) प्रशासन की बड़ी कार्रवाई, रेता से भरे 6 डंपर सीज ।।

Ad
To Top