उत्तराखण्ड

दु:खद(उत्तराखंड) नदी में डूबे दूसरे युवक का शव भी बरामद।।।

Uttrakhand City News: जनपद पौड़ी- ग्राम कोट के पास नदी में डूबे 02 युवक, के शवों को SDRF ने सर्चिंग अभियान चला कर आज दूसरे शव को भी बरामद कर लिया है।
सोमवार को डीसीआर, पौड़ी द्वारा SDRF टीम को सूचित किया गया कि ग्राम कोट के पास नदी में 02 युवक डूब गए है, जिनकी सर्चिंग हेतु SDRF टीम की आवश्यकता है।

यह भी पढ़ें 👉  (बड़ी खबर) उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने सीधी भर्ती के लिए इन पदों की जारी करी नई विज्ञप्ति ।।

उक्त सूचना पर SI उमराव सिंह के नेतृत्व में रात्रि लगभग 11:00 बजे SDRF टीम मय आवश्यक रेस्क्यू उपकरणों के तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई।

SDRF टीम के जवानों द्वारा नदी में गहन सर्चिंग करते हुए एक युवक के शव को ढूंढकर जिला पुलिस को सुपर्द किया है।
मंगलवार को दूसरे दिन SDRF टीम द्वारा दूसरे युवक की खोजबीन हेतु संभावित स्थानों पर सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है Uttrakhand City News जनपद पौड़ी में ग्राम कोट के पास डूबे युवक की सर्चिंग करते हुए SDRF टीम द्वारा दूसरे युवक का शव भी बरामद कर लिया गया जिसे अग्रिम कार्यवाही हेतु जिला पुलिस को के सुपर्द किया गया मृतकों की पहचान रविन्द्र सिंह पुत्र श्री वीरेंद्र प्रसाद, उम्र- 20 वर्ष, प्रियांशू पुत्र श्री मदन सिंह, उम्र- 18 वर्ष के रूप में हुई यह दोनों ग्राम- खड़ेत, पौड़ी गढ़वाल के निवासी बताए जाते हैं।

Ad
To Top