Uttarakhand city news उत्तराखंड में सड़क हादसे कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं बुधवार को हुए एक सड़क हादसे में एक युवक की स्कूटी सहित खाई में गिरकर दर्दनाक मौत हो गई घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस और एसडीआरएफ ने रेस्क्यू अभियान चलाया और घटना में घायल युवक के शव को कब्जे में लेकर उसे शव विच्छेद ग्रह भेज दिया मृतक की पहचान हरेंद्र सिंह पुंडीर पुत्र शूरवीर सिंह पुंडीर, उम्र: 34 वर्ष निवासी ग्राम सोनी, हिंडोलाखाल, टिहरी के रूप में हुई है ।
बुधवार को थाना नरेंद्रनगर से सूचना प्राप्त हुई कि दुवाधार नामक स्थान के पास एक स्कूटी गहरी खाई में गिर गई है।
सूचना प्राप्त होने पर SI सुरेंद्र सिंह नेगी के नेतृत्व में SDRF टीम पोस्ट ढालवाला से तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई।
घटनास्थल पर पहुंचकर स्थानीय पुलिस द्वारा बताया गया कि उक्त व्यक्ति रात में लगभग 100 मीटर गहरी खाई में गिर गया था, जिससे मौके पर ही उसकी मृत्यु हो गयी है।
SDRF एवं फायर सर्विस टीम द्वारा मृतक के शव को गहरी खाई से कड़ी मेहनत के बाद बाहर निकालकर जिला पुलिस के सुपुर्द किया इसके बाद पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर उसे शव विच्छेदन गृह भेज दिया है। टिहरी न्यूज़




