Uttarakhand city news
रोडवेज वर्कशाप टनकपुर के पास चाकू मारकर निर्मम हत्या को अन्जाम देने वाले तीन शातिर युवको को पुलिस ने घटना के 48 घण्टे के भीतर गिरफ्तार करने में सफलता पाई है पकड़े गए युवकों के पास से हत्या में प्रयुक्त चाकू भी बरामद हुआ है।
पुलिस के अनुसार 26 दिसंबर को कोतवाली टनकपुर जनपद चम्पावत में देवेन्द्र कुमार मिश्रा पुत्र स्व० व्यास जी, मिश्रा नि० वार्ड न० 5 नई वस्ती कोतवाली टनकपुर जनपद चम्पावत द्वारा तहरीरी दी कि उनके भाई नरेन्द्र मिश्रा की युग को हरीश भटट,आकाश पाटनी, धमेन्द्र कुमार उर्फ धरू द्वारा चाकू मारकरक हत्या कर दी गयी है.
उक्त सूचना पर तत्काल थाना टनकपुर में एफआईआर न० 152/2024 धारा 103 (1)/61 बीएनएस में अभियोग पंजीकृत किया गया।
जिस पर वरिष्ठ उप निरीक्षक सुरेन्द्र सिंह कोरंगा के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित की गयी। गठित पुलिस टीम द्वारा मुखबिर खास की सूचना पर घटना में संलिप्त हरीश भटट पुत्र गोपाल दत्त टनकपुर जनपद-चम्पावत उम्र 55 वर्ष, धमेन्द्र कुमार पुत्र नरेन्द्र प्रसाद* नि० भटट वार्ड नं0-06 टनकपुर जनपद चम्पावत उम्र 30 वर्ष को चौकी बूम क्षेत्र चिडियाघोल किकेट मैदान के पास से गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने अभियुक्त आकाश पाटनी पुत्र बसन्त कुमार पाटनी नि० ककरालीगेट कोतवाली टनकपुर चम्पावत उम्र 26 वर्ष को पूंछताछ हेतु थाना लाया गया था। विवेचना के दौरान उक्त घटना कारित करने में अभियुक्त आकाश पाटनी उपरोक्त की भी संलिप्ता ज्ञात होने पर आकाश पाटनी को भी विधिवत गिरफ्तार किया गया है।
पूछताछ के बताया उनकी मृतक नरेन्द्र मिश्रा के साथ अभियुक्त हरीश भट्ट का दिनांक 26.12.2024 को दोपहर के समय पीलीभीत चुंगी के पास झगडा हुआ था शाम के समय अभियुक्त धर्मेन्द कुमार उर्फ धरू व आकाश पाटनी हरीश भट्ट की दुकान में गये जहां पूर्व से हरीश भट्ट व उसके दुकान में काम करने वाला दीपक राम उर्फ दिप्पू उर्फ अग्रेज पुत्र शेर राम नि० नेपाली वस्ती मनिहारगोठ टनकपुर मौजूद था उक्त चारों नें दुकान में बैठकर शराब पी तथा अभियुक्त हरीश भट्ट द्वारा जब अपने उक्त साथियों धर्मेन्द्र कुमार उर्फ धरू, दीपक राम उर्फ अंग्रेज, आकाश पाटनी को नरेन्द्र मिश्रा द्वारा स्वयं के साथ मारपीट की बात बतायी तो सभी के द्वारा नरेंद्र की हत्या की योजना बनाई गई इसके बाद उक्त सभी ने एक राय होकर योजनानुसार रोडवेज वर्क शाप के पास पहुंचकर और वहां पर मुख्य हाईवे में नरेन्द्र मिश्रा को चाकू मारकर उसकी हत्या कर दी ।सभी अभियुक्तगण गिरफ्तारी से बचने के लिये फरार हो गये ।
अभियुक्त हरीश भट्ट की निशानदेही में उक्त घटना में प्रयुक्त चाकू को बरामद कर लिया गया है। अभियुक्त गण को आज रिमाण्ड हेतु मा० न्याया० के समक्ष पेश किया गया।