संदिग्ध परिस्थितियों में युवती की मौत से हड़कंप मच गया घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर के उसे शव विच्छेदन गृह भेज दिया मृतका की पहचान ममता कौर पटेलनगर के रूप में हुई।
मिली जानकारी के अनुसार देहरादून जनपद के पटेल नगर क्षेत्र में गुरुवार को चौकी बाजार पटेल नगर पर सूचना मिली कि न्यू पटेल नगर में एक लड़की द्वारा पंखे पर फांसी लगा ली है। सूचना पर चौकी प्रभारी बाजार मय फोर्स के मौके पर पहुंचे, जहां पर एक युवती ममता कौर पुत्री सुखविंदर सिंह निवासी नई बस्ती पटेल नगर देहरादून द्वारा पंखे से लटककर फांसी लगाई गई थी, जिसे उसके घर वालो द्वारा नीचे उतारकर फर्श पर रखा था जिसे तत्काल अस्पताल भिजवाया गया, जहां पर डॉक्टरों द्वारा उसे मृत घोषित किया गया। मृतका के पिता सुखविंदर अपने परिवार के साथ घर पर ही मौजूद थे, जो अलग कमरे में सो रखे थे तथा मृतका ममता कौर अलग कमरे में सो रखी थी। मृतका के पिता सुबह 4 बजे काम पर चले गये थे तथा मृतक की मां हरमीत सिंह द्वारा सुबह सफाई के दौरान घर पर देखा तो वह फंदे से लटकी हुई थी। मृतका का पंचायतनामा और पोस्टमार्टम की कार्यवाही की जा रही है। पुलिस संदिग्ध परिस्थितियों में हुई इस मौत के कारणों की जांच की जा रही है। देहरादून न्यूज़