उत्तर प्रदेश

दुखद (उत्तराखंड) फांसी ने दो लोगों की रोकी सांस[मौत]

Uttrakhand City News: दो अलग-अलग घटनाओं में दो व्यक्तियों ने फांसी लगाकर के आत्महत्या कर ली घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल प्रारंभ कर दी है रवि शनिवार को देहरादून जनपद के थाना सेलाकुई चौकी झाझरा के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई की रिहैब सेंटर सेलाकुई के एक मरीज द्वारा फांसी लगा ली है तथा सुभारती अस्पताल से मृतक रमजान पुत्र मोहम्मद सत्तार, निवासी पंजाब, उम्र 23 वर्ष का डेथ मेमो प्राप्त हुआ है। प्राप्त सूचना पर थाना सेलाकुई से पुलिस बल तत्काल मौके पर पहुंचा, जहां जानकारी करने पर ज्ञात हुआ कि रिहैव सेंटर मैं उपचाराधीन व्यक्ति द्वारा बाथरूम में जाकर फांसी लगा ली है, जिसे साथी मरीजों द्वारा फंदे से नीचे उतारा गया और उपचार हेतु सुभारती अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों द्वारा उक्त व्यक्ति को मृत घोषित कर दिया गया। मृतक रमजान के शव को सुभारती अस्पताल में रखा गया है तथा मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गई है। आत्महत्या के कारणों की जांच की जा रही हैं,
Uttrakhand City News एक अन्य और घटना में थाना सहसपुर पर कॉलर गुलख सिंह निवासी जमनीपुर सहसपुर द्वारा बताया गया कि एक व्यक्ति ने फांसी लगा ली है। सूचना पर पुलिस बल मौके पर पहुंचा तो घर पर रजत पुत्र स्व० श्री अमरजीत उम्र 29 वर्ष निवासी जमनीपुर अचेत अवस्था में पड़ा पाया गया । जिसे 108 के माध्यम से चिकित्सालय विकासनगर भिजवाया गया। चिकित्सकों द्वारा रजत उपरोक्त को मृत घोषित किया गया। जानकारी करने पर ज्ञात हुआ कि उक्त युवक अकेला रहता था तथा नशे का आदी था, लोगों द्वारा पुलिस के पहुंचने से पूर्व शव को फंदे से नीचे उतार दिया था। मृतक के शव को मोर्चरी विकास नगर में रखवा कर जांच पड़ताल प्रारंभ कर दी है।। देहरादून न्यूज़

Ad
To Top