उत्तराखण्ड

दु:खद(उत्तराखंड) गुलदार ने ली एक और बच्चे की जान।।

हल्द्वानी उत्तराखंड में वन्य जीव मानव संघर्ष थमने का नाम नहीं ले रहा है जंगली जानवरों के आतंक के बाद अब लोगों को घर से बाहर निकलना मुश्किल होता जा रहा है । बीती देर रात हल्द्वानी वन प्रभाग में एक गुलदार ने निर्मला कान्वेंट के पास रेलवे पटरी की तरफ रहने वाले एक 7 साल के बच्चे को अपना निवाला बना दिया है। बच्चा अपनी दादी के साथ घर से बाहर निकला था, इस दौरान घात लगाकर बैठा गुलदार बच्चे को उठा ले गया। इसके बाद स्थानीय लोगों ने वन विभाग और प्रशासन को सूचना दी, बहुत देर तक बच्चे की तलाश की गई और आज तड़के सुबह बच्चों का सब क्षत विक्षित हालत में जंगल के पास मिला है।

यह भी पढ़ें 👉  (बड़ी खबर)उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने इस लिखित परीक्षा की तिथि की घोषित. यहां होंगे परीक्षा कार्यक्रम।।

पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, वही सूचना मिलने पर एसडीएम हल्द्वानी परितोष वर्मा और तहसीलदार सचिन कुमार बच्चे के घर भी गए और परिजनों को उचित मुआवजा दिए जाने के लिए वन विभाग को निर्देश दिए है। फिलहाल वन विभाग अब गुलदार को पकड़ने के लिए पिंजरा लगाने की बात कर रहा है और आसपास गस्त की जाएगी।

Ad
To Top