उत्तर प्रदेश

दु:खद (उत्तराखंड) मालगाड़ी की चपेट मे आने से नानी और नातिन की मौत, परिजनों में कोहराम।।

Uttarakhand city news ट्रेन की चपेट में आने से मौत (काशीपुर)दुखद खबर सामने आ रही है यहां मालगाड़ी की चपेट में आने से महिला के साथ उसकी नातिन की दर्दनाक मौत हो गई है घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसे शव विच्छेदन गृह भेज दिया है इस घटना के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है।
शनिवार को ग्राम बुढ़ानपुर अलीगंज थाना- भगतपुर जनपद मुरादाबाद निवासी हाजरा उम्र 45 वर्ष अपने नातनी हलीमा 5 उम्र वर्ष पुत्री नदीम निवासी टोपा कालामी कस्वा व थाना बाजपुर जिला उधमसिंह नगर को गोद में लेकर काशीपुर ट्रेन से जाने के लिये पटरी-पटरी स्टेशन की ओर अलीगंज रेलवे स्टेशन जा रही थी हाजरा ने हलीमा को अपनी गोद में रखा था तभी रेलवे खंबा नंबर 38/18/ 19/के समीप मुरादाबाद की ओर से काशीपुर से रूद्रपुर जा रही माल गाडी के चपेट में वह दोनों आ गए जिससे उन दोनों की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर के उसे शव विच्छेदन कर भेज दिया है।

To Top