उत्तराखण्ड

दुखद (उत्तराखंड)बोलेरो खाई में गिरी.दो व्यक्तियों की दर्दनाक मौत. वाहन चालक घायल।।

Ad

उत्तराखंड में सड़क हादसे कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं ताजी घटना पौड़ी जनपद की है जहां बोलेरो के खाई में गिरने से दो लोगों की दर्दनाक मृत्यु हो गई जबकि इस घटना में वाहन चालक बुरी तरह से घायल हो गया घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल बोलेरो चालक को कड़ी मशक्कत के बाद खाई से बाहर निकाला और

अस्पताल पहुंचाया मृतकों की पहचान जसबीर सिंह (उम्र 36 वर्ष) पुत्र भगत सिंह, निवासी- बगर गांव, रिखणीखाल तथा मनवर सिंह (उम्र 40 वर्ष) पुत्र दिलबर सिंह, निवासी- डाबरिया, रिखणीखाल के रूप में हुई है जबकि इस घटना में वाहन चालक सतपाल उर्फ कोमल (उम्र 41 वर्ष) पुत्र दलवीर सिंह, निवासी- खूनीबढ़ कोटद्वार बुरी तरह से घायल हो गया जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है इस घटना से मृतकों के परिवार में कोहराम मचा हुआ है।
रविवार को सुबह स्थानीय ग्रामीणों के माध्यम से थाना रिखणीखाल पर सूचना प्राप्त हुई कि सतपुली रिखणीखाल मार्ग पर सीरवाना स्थान के पास एक वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया है, इस सूचना पर थाना रिखणीखाल पुलिस टीम तत्काल घटना स्थल पर पहुंची, मौके पर पहुंचने से पता चला कि एक बुलेरो वाहन UK 07GA0031 सड़क से करीब 30 मीटर नीचे गहरी खाई में गिर रखा है जिसमें तीन लोग सवार थे पुलिस टीम द्वारा स्थानीय लोगों और आपदा उपकरणों की मदद से घायल व्यक्ति सतपाल को रेस्क्यू कर प्राथमिक उपचार हेतु तुरंत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रिखणीखाल भेजा गया तथा अन्य दोनों व्यक्तियों की मौके पर ही मृत्यु हो जाने के कारण दोनों शवों को निकाल कर पंचायतनामा की कार्यवाही कल उनका शव को कब्जे में लेकर शव विच्छेदन गृह भेज दिया है। पौड़ी न्यूज़

To Top