Uttarakhand city news.com उत्तराखंड़ में सड़क हद से कम होने का नाम नहीं दे रहे हैं पिथौरागढ़- घाट के पास दुर्घटनाग्रस्त हुई मोटरसाइकिल, SDRF उत्तराखंड पुलिस ने किया एक व्यक्ति का शव बरामद।
बुधवार को जिला नियंत्रण कक्ष पिथौरागढ़ के माध्यम से SDRF टीम को सूचना प्राप्त हुई कि घाट के पास एक मोटरसाइकिल दुर्घटनाग्रस्त हो गई है, जिसमे रेस्क्यू हेतु एसडीआरएफ टीम की आश्यकता है।
उक्त सूचना पर पोस्ट पिथौरागढ़ से एसडीआरएफ टीम उप निरीक्षक प्रेम सिंह उपराड़ी के नेतृत्व में मय आवश्यक रेस्क्यू उपकरणों के तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई।
उक्त मोटरसाइकिल घाट के पास अनियंत्रित होकर मुख्य सड़क से लगभग 200 मीटर गहरी खाई में दुर्घटनाग्रस्त हो गयी थी। मोटरसाइकिल में एक ही व्यक्ति सवार था जिसकी मौके पर ही मृत्यु हो गई थी।
एसडीआरएफ टीम द्वारा तत्काल घटनास्थल पर पहुंचकर कड़ी मशक्कत करते हुए शव को गहरी खाई से निकालकर जिला पुलिस के सुपुर्द किया गया।
मृतक का नाम- त्रिलोक सिंह पुत्र श्री जीत सिंह उम्र-48 वर्ष, निवासी-बराकोट लोहाघाट चम्पावत।