उत्तराखण्ड

दुखद (उत्तराखंड)अग्निवीर जवान की संदिग्ध परिस्थितियों में गोली लगने से मृत्यु


चंपावत के अग्निवीर जवान की संदिग्ध परिस्थितियों में गोली लगने से मृत्यु

भारत-पाकिस्तान सीमा पर तैनात चंपावत जिले के अग्निवीर जवान दीपक सिंह (23 वर्ष) की संदिग्ध परिस्थितियों में गोली लगने से मृत्यु की दुखद सूचना प्राप्त हुई है। वह चंपावत जिले के पाटी विकासखंड के खरही गांव निवासी थे और अग्निपथ योजना के तहत दो वर्ष पूर्व भारतीय सेना में भर्ती हुए थे।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(उत्तराखंड)शीत काल की तैयारीयां तेज. बैठक में ना पहुंचने पर अधिकारियों से स्पष्टीकरण के निर्देश ।।

जानकारी के अनुसार, घटना शनिवार 22 नवंबर दोपहर लगभग 2:30 बजे जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले की मेंढर तहसील में नियंत्रण रेखा के समीप स्थित सेना की अग्रिम चौकी पर हुई। गोली चलने की आवाज सुनते ही साथी जवान मौके पर पहुंचे और गंभीर अवस्था में उन्हें बटालियन चिकित्सा शिविर ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(हल्द्वानी) 52 विद्यालयों में विभिन्न ट्रेडों के आयोजित होंगे स्किल कॉम्पीटिशन ।।

घटना दुर्घटनावश या अन्य कारणों से हुई, इसका अभी स्पष्ट खुलासा नहीं हो सका है। सेना एवं स्थानीय पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है।

स्थानीय ग्रामीणों के अनुसार, जवान दीपक सिंह लगभग 10 दिन पूर्व ही छुट्टी काटकर ड्यूटी पर लौटे थे। हाल में आयोजित खरही मेले में उन्होंने सक्रिय रूप से हिस्सा भी लिया था। जवान के निधन की खबर से क्षेत्र में शोक की लहर है तथा परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। संभावना है कि पार्थिव शरीर सोमवार तक पैतृक गांव पहुंच जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(देहरादून) कार के हुए 18 चालान,अब होगा एक्शन।।

Ad Ad Ad Ad Ad
To Top