Uttrakhand city news.com अज्ञात कारणों के चलते स्पा में काम करने वाले एक युवक ने पंखे से लटक कर अपनी जान दे दी घटना की सूचना मिलने के बाद देहरादून राजपुर पुलिस मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को कब्जे में लेकर के उसे अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने युवक को मृत्यु घोषित कर दिया मृतक की पहचान सावन पुत्र कमल कुमार निवासी- 15 B चुक्खुवाला, राजपुर रोड, थाना कोतवाली नगर, देहरादून, उम्र 20 वर्ष के रूप में हुई है।
विस्तार से-
रविवार को थाना राजपुर को सूचना मिली की सहस्त्रधारा रोड स्थित एक होटल में एक व्यक्ति द्वारा फांसी लगा ली गई है, तत्काल थाना राजपुर से पुलिस बल मौके पर पहुंचा तो सहस्त्रधारा स्थित होटल हेरिटेज के कमरे में एक युवक ने पंखे से लटक कर फांसी लगाई हुई थी, कमरे का दरवाजा तोड़कर व्यक्ति को पंखे से उतारकर कोरोनेशन अस्पताल भिजवाया गया, जहां पर चिकित्सक द्वारा उसे मृत घोषित किया गया। घटना के संबंध में पूछताछ करने पर ज्ञात हुआ कि उक्त युवक अपने दोस्तों के साथ सहस्त्रधारा घूमने के लिए आया था तथा रात में होटल हेरिटेज में रुका था, मृतक युवक कैनाल रोड पर स्थित एक स्पा सेंटर में काम करता था, मृतक के पंचायतनामा के बाद पुलिस ने शव को शव विच्छेदन गृह भेज दिया युवक ने आत्महत्या क्यों की पुलिस इसकी जांच पड़ताल में जुटी हुई है। देहरादून न्यूज़