गंगोलीहाट में दर्दनाक सड़क हादसा, कार खाई में गिरने से दो की मौत
पिथौरागढ़-:
उत्तराखंड में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। मंगलवार दोपहर पिथौरागढ़ जनपद के गंगोलीहाट क्षेत्र में हुए एक भीषण सड़क हादसे में दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। हादसा तहसील गंगोलीहाट अंतर्गत पोखरी–बोयल मोटर मार्ग पर छीना बोयल के समीप हुआ।
राजस्व उपनिरीक्षक क्षेत्र बोयल से जिला आपदा नियंत्रण अधिकारी भूपेंद्र मेहरा को प्राप्त जानकारी के अनुसार, मंगलवार को अपराह्न लगभग 1 बजे स्विफ्ट डिजायर कार (वाहन संख्या UK05 TA 5117) पोखरी से बोयल की ओर जा रही थी। इसी दौरान वाहन अनियंत्रित होकर लगभग 300 मीटर गहरी खाई में जा गिरा, जिससे वाहन पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।
घटना की सूचना मिलते ही थाना गंगोलीहाट से पुलिस टीम, राजस्व विभाग की टीम, 108 एम्बुलेंस तथा स्थानीय ग्रामीण मौके के लिए रवाना हुए। राहत एवं बचाव कार्य के दौरान वाहन में सवार दो लोगों को खाई से बाहर निकाला गया। हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया था। घायल को तत्काल 108 एम्बुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गंगोलीहाट ले जाया गया, जहां उपचार के दौरान उसकी भी मृत्यु हो गई।
हादसे में मृतकों की पहचान श्री शिवनाथ पुत्र श्री प्रेमनाथ (उम्र लगभग 70 वर्ष), निवासी ग्राम औवला तल्ला मल्ला, तहसील गंगोलीहाट तथा श्री भूपाल सिंह पुत्र श्री शेर सिंह (उम्र लगभग 42 वर्ष), निवासी दिगतोली, तहसील पिथौरागढ़ के रूप में हुई है।
पुलिस द्वारा दोनों मृतकों का पंचायतनामा भरने और पोस्टमार्टम की अग्रिम कार्यवाही की जा रही है




