उत्तराखण्ड

दुखद (लालकुआं) अज्ञात वाहन की चपेट में आया गुलदार, मौत।।

लालकुआँ में सड़क हादसे में मादा गुलदार की मौत, वन विभाग पर लापरवाही के आरोप
लालकुआँ क्षेत्र में वन्यजीव सुरक्षा को लेकर एक बार फिर सवाल खड़े हो गए हैं। कोतवाली लालकुआँ क्षेत्र अंतर्गत बबूर गुमटी स्थित इंडियन ऑयल डिपो के पास नैनीताल–बरेली राष्ट्रीय राजमार्ग पर मंगलवार देर रात अज्ञात वाहन की टक्कर से मादा गुलदार की मौत हो गई।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हादसे के समय गौला रेंज की टीम मौके से गुजरी तो उसने इसकी सूचना हल्द्वानी रेंज को दी जिसके बाद मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने गुलदार को कब्जे में लेकर उसे हल्द्वानी भेजा।
कनिष्ठ ब्लॉक प्रमुख कमल भड़ारी ने बताया कि पहले भी क्षेत्र में गुलदार की मौजूदगी की सूचना दी गई थी, बावजूद इसके कोई ठोस कदम नहीं उठाए गए। उन्होंने मामले की निष्पक्ष जांच और जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग की है।
घटना के बाद मृत मादा गुलदार को वन विभाग ने कब्जे में ले लिया है।

Ad Ad
To Top