उत्तराखण्ड

दु:खद (हल्द्वानी) कैची के पास कार खाई में गिरी,तीन की मौत ।।

Uttarakhand city news उत्तराखंड में सड़क हादसे कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं शनिवार को हुए एक सड़क हादसे में कार गहरी खाई में गिरी जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई है

जनपद नैनीताल, कैंची धाम के निकट वाहन हादसा — SDRF की त्वरित कार्रवाई में एक घायल सुरक्षित, तीन मृतक बरामद

पुलिस चौकी खैरना से कैंची धाम के समीप एक महिंद्रा XUV500 वाहन के दुर्घटनाग्रस्त होने की जानकारी SDRF को प्राप्त हुई। वाहन में चार व्यक्तियों के सवार होने की संभावना बताई गई।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(उत्तराखंड)शीत काल की तैयारीयां तेज. बैठक में ना पहुंचने पर अधिकारियों से स्पष्टीकरण के निर्देश ।।

सूचना मिलते ही पोस्ट खैरना से निरीक्षक श्री राजेश जोशी के नेतृत्व में SDRF टीम तत्काल घटनास्थल हेतु रवाना हुई।
मौके पर पहुँचकर पाया गया कि अल्मोड़ा से हल्द्वानी जा रही एक बारात की गाड़ी रतिघाट नामक स्थल पर लगभग 60 मीटर गहरी खाई में गिर गई थी।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(उत्तराखंड)फिर हादसा,कार खाई में गिरी, एक की और गई जान ।।

कठोर भू-भाग, गहरी खाई, रात्रि का अंधकार एवं प्रतिकूल परिस्थितियों के बावजूद SDRF टीम ने पूरी तत्परता के साथ रेस्क्यू अभियान संचालित किया।

SDRF रेस्क्यू टीम द्वारा 01 घायल व्यक्ति को गहरी खाई से सुरक्षित निकालकर 108 एम्बुलेंस के माध्यम से अस्पताल भेजा गया जबकि 03 मृतकों के शवों को खाई से निकालकर स्थानीय पुलिस के सुपुर्द किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(उत्तराखंड) फर्जी प्रमाण पत्र से बनाया स्थाई निवास प्रमाण पत्र, अब एफ आई आर.की तैयारी ll

घायल
1.मनोज कुमार, निवासी अल्मोड़ा

मृतक

  1. संजय बिष्ट, निवासी अल्मोड़ा
  2. सुरेंद्र भंडारी, निवासी अल्मोड़ा
  3. पुष्कर भैसोड़ा, निवासी अल्मोड़ा
Ad Ad Ad Ad Ad
To Top