उत्तर प्रदेश

दु:खद(हल्द्वानी) नाराजगी बनी मौत का कारण लाश बरामद ।।

हल्द्वानी। घर से नाराज होकर निकले युवक का शव शनिवार को आंवला चौकी गेट के पास रेलवे लाइन किनारे मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बताया जा रहा वह बीते 8 अगस्त से लापता था। पुलिस ने आधार कार्ड से पहचान कर सूचना परिजनों को दी। पुलिस मामले की जांच कर रही है। हालांकि आत्महत्या की आशंका जताई जा रही है। जानकारी के अनुसार मोटाहल्दू बरेली रोड निवासी 30 वर्षीय नीरज जोशी पुत्र मुरली मनोहर जोशी यहां परिवार के साथ रहता था। बताया जाता है कि बीती 8 अगस्त को उसका घर में किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया था। विवाद से नाराज नीरज बिना बताए घर से निकल गया और फिर लौट कर नहीं आया।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(उत्तराखंड) भारी मात्रा में चरस बरामद. तीन गिरफ्तार।

रात देर हुई तो परिजनों से तलाश शुरू की और यह सोच कर चुप बैठ गए कि गुस्सा शांत होने पर वह लौट आएगा। इसके बाद दो दिन गुजर गए और वह लौट कर नहीं आया। 9 अगस्त को परिजनों ने उसे फोन किया तो फोन स्विच ऑफ जा रहा था। आज शनिवार की सुबह बनभूलपुरा थानाक्षेत्र के आंवला चौकी गेट के पास स्थित आम का बगीचा इलाके से गुजरी रेलवे लाइन किनारे के पास उसका शव कुछ लोगों ने पड़ा देखा, और पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जामातलाशी ली तो जेब से आधार कार्ड मिला। जिससे उसकी पहचान नीरज जोशी के रूप में की गई। जिसके बाद पुलिस ने उसके परिजनों को सूचित किया। घटना की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। इधर बनभूलपुरा थानाध्यक्ष नीरज भाकुनी ने बताया कि युवक के शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया गया। वहीं पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मौत के कारणों का स्पष्ट पता चल पाएगा।

Ad
To Top