क्राइम

बड़ी खबर(उत्तराखंड) राजस्थान के पर्यटक झील में वोटिंग के दौरान पी रहे थे बियर. वीडियो मेंअब दे रहे हैं यह संदेश।

Uttarakhand city news Bheemtal
हम भीमताल में वोटिंग कर बियर पी रहे थे यह हमारी गलती है हम आगे से इस तरह की हरकत नहीं करेंगे उत्तराखंड पुलिस ने अपनी जान जोखिम में डाल कर झील में वोटिंग करते हुए चार पर्यटकों पर कार्रवाई की है यह पर्यटक राजस्थान से घूमने आए थे।तथा उन्होंने भीमताल झील में लाइफ जैकेट उतार कर बीयर पी रहे थे इन 04 पर्यटकों के विरुद्ध 81 पुलिस एक्ट में कार्यवाही की गई है।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर (उत्तराखंड) विकास कार्य की गुणवत्ता पर गिरी गाज,DM ने ग्राम प्रधान को किया निलंबित

शनिवार को श्री विमल कुमार मिश्रा थानाध्यक्ष भीमताल द्वारा पुलिस टीम के साथ भीमताल क्षेत्र में सायंकालीन चेकिंग की जा रही थी, चेकिंग के दौरान थाना भीमताल पुलिस के संज्ञान में आया कि भीमताल झील में कुछ पर्यटकों ने पैडल बोट चलाते समय झील में अपनी लाइफ जैकेट उतारकर बीयर पी रहे हैं। जिस पर पुलिस द्वारा तत्काल पर्यटकों को झील से निकलवाकर थाना भीमताल में लाया गया। तत्पश्चात पुलिस द्वारा पर्यटकों का 81 पुलिस एक्ट में चालान किया गया और उन सभी पर्यटकों को भविष्य हेतु हिदायत दी गई।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(उत्तराखंड) बालिका शिक्षा. हुई एतिहासिक पहल।।

नियमों का उल्लंघन करने वाले पर्यटकों के नाम

1. रामकेश पुत्र रघुनाध निवासी प्रताप नगर सेक्टर 22 तहसील सांगानेर थाना प्रतापनगर जिला जयपुर राजस्थान।
2. कमलेश कुमार पुत्र लाला राम निवासी ग्राम खोघाटी पो० बैनाडा तहसील बस्सी थाना कनोता जिला जयपुर राजस्थान।
3. विशाल पुत्र रामलाल निवासी उपरोक्त
4. मुकेश कुमार पुत्र गणेश नारायण निवासी उपरोक्त।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(उत्तराखंड) राज्य खनन तत्परता सूचकांक. केंद्र से मिला पुरस्कार. मिलेगी बड़ी धनराशि ।।

सभी पर्यटकों से अपील की गई है कि पर्यटन स्थलों में प्रवास और भ्रमण के दौरान कृपया पर्यटन स्थलों व स्थानीय क्षेत्र की मर्यादा बनाए रखें एवं अनुशासित रहें। अनाधिकृत रूप से कानून हाथ में लेकर नियमों का उल्लंघन न करें अन्यथा वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।

Ad Ad Ad Ad Ad
To Top