खेल

Tokyo Olympics 2020: मैरी कॉम ने टोक्यो 2020 के लिए हासिल किया टिकट, बनीं क्वालीफाई करने वाली 7वीं भारतीय मुक्केबाज

एमसी मैरी कॉम और विश्व चैंपियनशिप के रजत पदक विजेता अमित पंघाल सहित अब तक सात भारतीय मुक्केबाजों ने ओलम्पिक क्वालीफायर में जीत हासिल कर आगामी टोक्यो ओलम्पिक 2020 के लिए क्वालीफाई कर लिया है​।

भारत की स्टार मुक्केबाज और लंदन ओलंपिक की कांस्य पदक विजेता एमसी मैरी कॉम (Mary Kom) ने टोक्यो ओलंपिक खेलों 2020 के लिए टिकट हासिल कर लिया है. एशियाई जोन क्वालीफायर के क्वार्टर फाइनल में मैरी कॉम ने फिलीपींस की आइरिश मेगनो को मात दी. इससे पहले अमित पंघाल (Amit Panghal) ने भी टोक्यो 2020 के लिए अपनी जगह सुनिश्चित की

Ad
To Top