उत्तराखण्ड

दु:खद (उत्तराखंड) वाहन खाई में गिरा.तीन की मौत.

Uttarakhand city news dehradun -: देहरादून, चकराता मार्ग पर वाहन दुर्घटना: SDRF व स्थानीय पुलिस की संयुक्त त्वरित रेस्क्यू कार्यवाही

चकराता मार्ग पर जजरेड़ के समीप एक वाहन अनियंत्रित होकर लगभग 400 मीटर गहरी खाई में गिरकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। घटना की सूचना प्राप्त होते ही SDRF पोस्ट डाकपत्थर व स्थानीय पुलिस की टीम संयुक्त रूप से घटनास्थल के लिए रवाना हुई।

यह भी पढ़ें 👉  लालकुआँ में श्रीराम कथा की तैयारियों ने पकड़ी रफ़्तार—राधे-राधे सेवा समिति की मातृशक्ति ने घर-घर पहुँचकर दिया निमंत्रण

संयुक्त रेस्क्यू टीम द्वारा घटनास्थल पर पहुँचकर त्वरित कार्रवाई प्रारंभ की गई। वाहन अत्यधिक गहराई में गिरा हुआ था, जिससे रेस्क्यू अत्यंत चुनौतीपूर्ण रहा। टीम द्वारा एक घायल व्यक्ति को सकुशल बाहर निकाला गया, जिसने बताया कि वाहन में कुल चार लोग सवार थे।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(देहरादून)बड़े ठग को पुलिस ने किया गिरफ्तार।।

घायल व्यक्ति की पहचान मयंक चौहान, पुत्र चमन चौहान, निवासी मटियावा, तहसील चकराता, उम्र 22 वर्ष के रूप में हुई है।

SDRF व स्थानीय पुलिस की टीमों द्वारा घटनास्थल पर सर्चिंग करते हुए तीन शव बरामद किए गए, जिनकी पहचान निम्नानुसार की गई—

  1. मुकेश राणा, पुत्र टीकम सिंह राणा, निवासी कोटी कनासर, थाना कसी, उम्र 21 वर्ष
  2. प्रियांशु चौहान, पुत्र जयप्रकाश चौहान, निवासी जगतपुर खादर तिलवाड़ी, सहसपुर, देहरादून, उम्र 22 वर्ष, अध्ययनरत – देवभूमि यूनिवर्सिटी
  3. दीपक सती, पुत्र कुलानंद सती, निवासी भाऊवाला, उम्र 25 वर्ष।
Ad Ad
To Top