Uttarakhand city news Dehradun उत्तराखंड से दुखद खबर सामने आ रही है पर्वतीय क्षेत्र में दो अलग-अलग वाहन दुर्घटना में तीन लोगों की दर्दनाक मृत्यु हो गई जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस और एसडीआर अपने रिस्क अभियान चलाकर घायलों को अस्पताल पहुंचाया। पहली घटना जनपद देहरादून: चकराता क्षेत्रांतर्गत लोखंडी के पास ऑल्टो कार हुई दुर्घटनाग्रस्त SDRF ने चलाया रेस्क्यू ऑपरेशन।
देहरादून न्यूज

शनिवार को प्रातःथाना चकराता के माध्यम से SDRF टीम को सूचना मिली कि लोखंडी के पास बुंदेल रोड पर एक ऑल्टो कार खाई में गिर गई है,जिसमें रेस्क्यू हेतु एसडीआरएफ टीम की आवश्यकता है।
उक्त सूचना पर पोस्ट चकराता से एसडीआरएफ टीम मुख्य आरक्षी राजेश कुमार के नेतृत्व में आवश्यक रेस्क्यू उपकरणों के तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई।

उक्त कार (UK16F8124 ऑल्टो) चकराता क्षेत्रांतर्गत लोखंडी के पास अनियंत्रित होकर लगभग 900 मीटर गहरी खाई मे गिरकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई, जिसमें 04 लोग सवार थे।
SDRF टीम द्वारा तत्काल घटनास्थल पर पहुंचकर खाई में उतरकर जिला पुलिस के साथ मिलकर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया। टीम द्वारा वाहन में सवार 02 व्यक्तियों को घायल अवस्था में खाई से निकालकर एंबुलेंस के माध्यम से अस्पताल भेजा गया तथा अन्य 02 व्यक्तियों की मौके पर ही मृत्यु हो गई थी। टीम द्वारा दोनों व्यक्तियों के शव खाई से निकालकर मुख्य मार्ग तक लाकर आवश्यक कार्यवाही हेतु जिला पुलिस के सुपुर्द किया गया।
पौड़ी न्यूज

एक और अन्य दुर्घटना पौड़ी जनपद की बताई जाती है बीते रोज शुक्रवार को पुलिस कंट्रोल रूम से थाना रिखणीखाल को सूचना प्राप्त हुई कि रिखणीखाल क्षेत्रान्तर्गत गुनेडी (राजस्व क्षेत्र) के पास एक स्विफ्ट कार अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे खाई में गिर गयी है। इस सूचना पर तत्काल प्रभारी निरीक्षक रिखणीखाल व पुलिस टीम आपदा उपकरणों के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। मौके पर देखने से पता चला कि एक वाहन (UK 07 AG 0321 स्विफ्ट कार) सड़क से लगभग 200 मीटर नीचे गहरी खाई में गिर रखा है। पुलिस टीम द्वारा स्थानीय लोगों की मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया। वाहन के पास पहुंचने से पता चला कि एक व्यक्ति घायल अवस्था में पड़ा है तथा दूसरे व्यक्ति की मौके पर ही मृत्यु हो चुकी है। कड़ी मशक्कत व स्ट्रेचर के सहारे घायल व्यक्ति को पुलिस टीम द्वारा स्थानीय लोगों की मदद से खाई से निकालकर निजी वाहन के माध्यम से राजकीय चिकित्सालय रिखणीखाल पहुंचाया जहां घायल को प्राथमिक उपचार के बाद बेस अस्पताल कोटद्वार रेफर किया गया तथा दुर्घटना में मृत्यु हुए व्यक्ति की पंचायतनामा की कार्यवाही की गयी। इस घटना में
अमित रावत (उम्र 36 वर्ष) पुत्र श्री केसर सिंह रावत, निवासी- गुनेरी गंभीर रूप से घायल हो गया जबकि मृतक की पहचान.मनवर सिंह (उम्र 60 वर्ष) पुत्र ठगे सिंह, निवासी- गुनेरी के रूप में हुई है इस घटना से मृतकों के परिवार में कोहराम मचा हुआ है।
