देहरादून

(रेलवे ब्रेकिंग) उत्तराखंड के इस महत्वपूर्ण रेलवे स्टेशन से चलने वाली यह ट्रेन 6 दिन रहेगी निरस्त, यात्रीगण कृपया ध्यान दें।।

Uttarakhand city news.com रेलवे से बड़ी खबर आ रही है जम्मू तवी स्टेशन पर नॉन इण्टरलॉकिंग एवं पुनर्निर्माणकार्य के कारण मुरादाबाद मंडल में संचालित कई गाड़ियों को निरस्त किया जा रहा है रेलवे से आ रही खबरों के अनुसार योग नगरी ऋषिकेश से चलने वाली 14605 जम्मू तवी एक्सप्रेस 24 मार्च 31 मार्च 7 अप्रैल 14 अप्रैल 21

यह भी पढ़ें 👉  (सरकारी नौकरी) नेवी में अग्नि वीर भर्ती मौका. आवेदन प्रक्रिया इस दिन से हो रही है शुरू ।।

अप्रैल तथा 28 अप्रैल को 6 फेरों के लिए निरस्त रहेगी जबकि 14606 योग नगरी ऋषिकेश एक्सप्रेस 23 मार्च 30 मार्च 6 अप्रैल 13 अप्रैल 20 अप्रैल तथा 27 अप्रैल को रेल प्रशासन ने निरस्त करी है। इसके अलावा रेलवे ने 14469 कानपुर सेंट्रल जम्मू तवी एक्सप्रेस बरौनी जम्मू तवी एक्सप्रेस 14691 पांच फेरों के लिए विभिन्न तारीखों पर निरस्त की है।

To Top
-->