उत्तराखण्ड

(रेलवे ब्रेकिंग) हरिद्वार से चलने वाली यह ट्रेन रहेगी प्रभावित, यहां पर संचालन होगा निरस्त ।।

Uttarakhand city news Haridwar रेलवे से बड़ी खबर आ रही है अंबाला मंडल (उत्तर रेलवे) के आनंदपुर साहिब नंगलडैमस्टेशन के मध्य सरहिंद – दौलतपुर चौक रेलखंड में दिनांक 04.02.2025 को ओएचईएवं ट्रैफिक ब्लॉक के कारण गाड़ी संख्या 64511 (हरिद्वार-उना हिमाचल मेमू) का 04.02.2025 को कीरतपुर साहिब स्टेशन तक संचालन किया जायेगा तथा गाड़ी संख्या 64512 (उना हिमाचल-हरिद्वार मेमू) का 04.02.2025 को कीरतपुर साहिब स्टेशन से संचालन किया जायेगा। गाड़ी संख्या 64511/64512 (हरिद्वार-उना हिमाचल हरिद्वार मेमू) का JCO दिनांक 04.02.2025 को कीरतपुर साहिब स्टेशन एवं उना हिमाचल के मध्य संचालन निरस्त रहेगा।

Ad
To Top
-->