Uttarakhand city news पूरे देश में भारी बारिश का कहर जारी है जिसके चलते अनेक रेल गाड़ियों पर भी इसका असर पड़ा है नदियों के तूफान आने से जहां जनजीवन अस्त-व्यस्त है वही अनेक ट्रेन भी कैंसिल की गई है रेलवे से आ रही खबर के अनुसार जम्मू-कश्मीर रेल मंडल में ट्रेनों का संचालन प्रभावित, हुए हैं जिससे कई रद्द – कुछ का शॉर्ट ओरिजिनेशन किया गया है कुमाऊं मंडल से चलने वाली गरीब एक्सप्रेस ट्रेन भी रद्द की गई है।
कटरा- मढ़ोपुर (KTHU-MDPB) डाउन लाइन पर ब्रिज संख्या-17 में मिसएलाइन्मेंट (पुल खिसकने) के कारण रेल यातायात बाधित हो गया है। इस वजह से जम्मू क्षेत्र से चलने वाली कई ट्रेनों को या तो रद्द कर दिया गया है या फिर उनका संचालन शॉर्ट ओरिजिनेशन/टर्मिनेशन के साथ किया जाएगा।
रेलवे प्रशासन के अनुसार 31 अगस्त 2025 को जम्मू तवी से चलने वाली ट्रेनों की स्थिति इस प्रकार रहेगी–
जम्मू तवी–धनबाद स्पेशल (3310) – 31 अगस्त को रद्द।
जम्मू तवी–पुणे जेहलम एक्सप्रेस (11078) – 31 अगस्त को रद्द।
जम्मू तवी–काठगोदाम गरीब रथ (12208) – 31 अगस्त को रद्द।
जम्मू तवी–वाराणसी एक्सप्रेस (12238) – 31 अगस्त को जम्मू से नहीं चलेगी, इसका शॉर्ट ओरिजिनेशन अंबाला (UMB) से होगा।
रेल प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि यात्रा से पहले संबंधित स्टेशनों या रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट से ट्रेनों की स्थिति की जानकारी अवश्य प्राप्त कर लें।




