उत्तराखण्ड

बड़ी खबर(देहरादून) यह शिक्षक हुए आज पुरस्कृत, मिला बड़ा सम्मान, देखें पूरी सूची।


शैलेश मटियानी राज्य शिक्षक पुरस्कार 2024 से सम्मानित हुए शिक्षक

देहरादून। शिक्षक दिवस के अवसर पर 05 सितम्बर 2025 को राजधानी में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम में प्रदेशभर से चयनित शिक्षकों को ‘शैलेश मटियानी राज्य शिक्षक पुरस्कार 2024’ से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर राज्य के शिक्षा मंत्री की ओर से चयनित शिक्षकों को प्रशस्ति पत्र व प्रतीक चिह्न प्रदान कर सम्मानित किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(देहरादून) कॉलेज में प्रवेश ले रही छात्राओं के लिए खुशखबरी, यह फाउंडेशन दे रहा है छात्रवृत्ति ।।

प्रारम्भिक शिक्षा श्रेणी में सम्मानित शिक्षक –

  • डॉ. यतेन्द्र प्रसाद गौड़, स०अ०, ज०जू०हा० लालढांग, दुगड्डा, पौड़ी
  • श्रीमती रम्भा शाह, प्र०अ०, रा०प्रा०वि० मरोड़ा, गैरसैंण, चमोली
  • श्री मुरारी लाल राणा, स०अ०, रा०आ०प्रा०वि० बड़ेथी, उत्तरकाशी
  • श्री ठाट सिंह, स०अ०, रा०उ०प्रा०वि० झबरेड़ीकला, हरिद्वार
  • श्रीमती रजनी ममगाई, प्र०अ०, रा०प्रा०वि० मुनि-की-रेती, टिहरी गढ़वाल
  • श्रीमती मिली बागड़ी, स०अ०, रा०उ०प्रा०वि० पौंठी, जखोली, रूद्रप्रयाग
  • (चम्पावत) रा०उ०प्रा०वि० पासम, लोहाघाट
  • (पिथौरागढ़) रा०आ०प्रा०वि० उड़ियारी, बेरीनाग
  • डॉ. विनीता खाती, स०अ०, रा०उ०प्रा०वि० गाड़ी, ताड़ीखेत, अल्मोड़ा
यह भी पढ़ें 👉  (बड़ी खबर)जौलीग्रांट में रात्रिकालीन हवाई सेवा, एवं पिथौरागढ़ से नियमित उड़ान के लिए सीएम धामी ने की केंद्रीय उड्डयन मंत्री से मुलाकात ।।

माध्यमिक श्रेणी में –

  • श्री नरेश चन्द्र, स०अ०, प००३०का० सुरखेत, पौड़ी गढ़वाल
  • श्री दीवान सिंह कठायत, प्र०अ०, रा००३०का० डुण्डा, उत्तरकाशी
  • श्री पुष्कर सिंह नेगी, प्रधानाचार्य, रा०गा०न०वि० देहरादून
  • श्रीमती गीतांजलि जोशी, प्रवक्ता, रा००३०का० बापरू, चम्पावत
  • डॉ. सुनीता भट्ट, प्राचार्य, रा०इ०का० शेर, ताड़ीखेत, अल्मोड़ा

प्रशिक्षण संस्थान श्रेणी में –

  • श्री प्रकाश चन्द्र उपाध्याय, स०अ०, पिथौरागढ़
  • श्री दीपक चन्द्र बिष्ट, प्रवक्ता, जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान, डीडीहाट
  • श्री राजेश कुमार पाठक, प्रवक्ता, जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान, पिथौरागढ़
यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(हरिद्वार) कुंभ मेला की तैयारी, मुख्य सचिव ने किया घाटों का निरीक्षण, दिए यह निर्देश ।।

संस्कृत शिक्षा श्रेणी में –

  • डॉ. बलदेव प्रसाद चमोली, प्रवक्ता, ऋषिकुल विद्यापीठ ब्रह्मचर्याश्रम संस्कृत उत्तर मध्यमा विद्यालय, हरिद्वार

इन शिक्षकों के उत्कृष्ट शैक्षिक योगदान और नवाचारपूर्ण कार्यों को देखते हुए इन्हें यह सम्मान प्रदान किया गया।


Ad
To Top