Uttarakhand city news.com
आगामी सोमवार को आयोजित होने वाला जन संवाद कार्यक्रम स्थगित
रुद्रप्रयाग
31 मार्च को राजकीय अवकाश होने के चलते 07 अप्रैल को आयोजित होगा जन संवाद कार्यक्रम
जिलाधिकारी सौरभ गहरवार की अध्यक्षता में 31 मार्च को आयोजित होने वाला जन मिलन, जन संवाद व समीक्षा बैठक राजकीय अवकाश के चलते स्थगित कर दिया गया है।
प्रभारी अधिकारी जिला कार्यालय डीएस रौतेला ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि राजकीय अवकाश को छोड़कर प्रत्येक सोमवार को विकास भवन सभागार में प्रातः 10 से 12 बजे तक जनता दरबार का आयोजन किया जाता है। जिसमें फरियादियों की समस्या को सुनने के साथ ही दर्ज शिकायतों का यथासंभव मौके पर ही निराकरण किए जाने का प्रयास किया जाता है। उन्होंने बताया कि आगामी सोमवार (31 मार्च) को राजकीय अवकाश (ईद-उल-फितर) के कारण जनता मिलन, जनसंवाद व समीक्षा बैठक स्थगित कर दी गई है। बताया कि 07 अप्रैल (सोमवार) को निर्धारित स्थान व समय पर *जनता मिलन कार्यक्रम* का आयोजन किया जाएगा।
