उत्तराखण्ड

बड़ी खबर(उत्तराखंड) सहकारी समिति में गवन के मामले पर DM गंभीर. जारी किए यह आदेश।।

सहकारी समिति में बरती गई वित्तीयअनियमिताओं को लेकर के जिलाधिकारी ने आदेश जारी किए हैं।

चंपावत

आज दिनांक 14.04.2025 को दूबड़ सहकारी समिति में बरती गई अनियमितताओं के सम्बन्ध में प्रतिनिधि मण्डल से वार्ता की गई। वार्ता के दौरान विभागीय अधिकारी भी उपस्थित रहे। उक्त वार्ता के क्रम में निम्न निर्देश निर्गत किये जाते हैं:-

1- सहायक निबन्धक, चम्पावत की ओर से संस्थगत विभागीय जांच समिति द्वारा अपनी रिपोर्ट दिनांक 15.04.2025 को प्रस्तुत की जाएगी। रिपोर्ट के आधार पर अपचारी कार्मिकों को रिकवरी नोटिस जारी करते हुए एक सप्ताह का समय स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने हेतु प्रदान किया जाएगा। स्पष्टीकरण संतोषजनक न होने की स्थिति में इनके विरूद्ध रिकवरी / विभागीय कार्यवाही अंतिम की जाएगी।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(उत्तराखंड)सुबह-सुबह किसान बन डीएम पहुंचे खेत,की धान कटाई ।।

2- प्रतिनिधि मण्डल का एक प्रमुख बिन्दु यह था कि प्रभावित काश्तकारों के पक्ष सुने बिना ही समीति द्वारा जांच अन्तिम की जा रही है। ऐसे कई काश्तकार हैं जिनके द्वारा लोन की धनराशि को सचिव के पास जमा किया गया परन्तु यह धनराशि बैंक को वापिस नहीं की गई। अतः निर्देश दिये जाते हैं कि तहसीलदार पाटी की अध्यक्षता में राजस्व विभाग / ग्राम्य विकास विभाग / डी.सी.बी. एवं सहकारिता विभाग के अधिकारी दूबड़ समिति भवन में दिनांक 16, 17 एवं 18 अप्रैल को कार्यालय समय में उपस्थित रहकर काश्तकारों के बयान आदि अंकित करेंगे तथा उनके पास उपलब्ध साक्ष्यों को एकत्र करेंगे। इस दौरान सहकारिता विभाग के जांच समिति के सदस्य भी उपस्थित रहेंगे। प्राप्त साक्ष्यों के आधार पर जांच समिति अपनी रिपोर्ट 21.04.2025 तक प्रस्तुत करेगी। ऐसे काश्तकारों की सूची सहायक निबन्धक, सहकारिता 15.04.2025 को जारी करेंगे तथा प्रभावित काश्तकारों को दूरभाष एवं अन्य संसाधनों से उपरोक्त तिथियों के विषय में सूचित भी करेंगे।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(हल्द्वानी) छह पुलिस कर्मियों की सेवा बहाल,दीपावली में मिली खुशीयां।।

3- प्रतिनिधि मण्डल द्वारा बताया गया है कि इस वर्ष crop insurance को लेकर कतिपय काश्तकारों को उनकी मुआवजा धनराशि प्राप्त नहीं हुई है। कतिपय काश्तकार ऐसे भी हैं जिनकी मृत्यु कई वर्ष पूर्व हो चुकी है परन्तु उनके O.T.S. के दावे लंबित हैं। उपरोक्त गठित समिति अन्य बिन्दुओं के साथ-साथ इन बिन्दुओं पर भी जांच रिपोर्ट 21 अप्रैल 2025 तक अनिवार्य रूप से अधोहस्ताक्षरी को उपलब्ध कराएगी

Ad Ad Ad Ad Ad
To Top