उत्तराखण्ड

यह है हिमवीर (उत्तराखंड) केदारघाटी में ग्लेशियर में फंसे लोग.एसडीआरएफ ने किया रेस्क्यू. जारी है भारी हिमपात

श्री केदारनाथ घाटी में ग्लेशियर में फंसे लोग,SDRF ने किया सकुशल रेस्क्यू।
उत्तराखंड में मौसम के बिगड़े मिजाज के बाद पर्वतीय क्षेत्रों में जनजीवन अस्त व्यस्त है लगातार हो रही बरसात और हिमपात के चलते अनेक मार्ग अवरुद्ध है वही हिमपात से जनजीवन बुरी तरह से प्रभावित है वही ग्लेशियर की चपेट में आने के बाद एसडीआरएफ को राहत एवं बचाव कार्य प्रारंभ करना पड़ा

मामला 3 मई का है जहां स्थानीय व्यक्ति द्वारा SDRF टीम को सूचित किया गया कि कुबेर ग्लेशियर के पास ग्लेशियर की चपेट में आकर कुछ यात्री फंसे है व SDRF टीम की आवश्यकता है।

यह भी पढ़ें 👉  सावधान(उत्तराखंड) अब पुलिस भी अत्याधुनिक मशीनों से करेगी ओवर स्पीडिंग के चालान।

उक्त सूचना पर SDRF टीम मुख्य आरक्षी संतोष रावत के हमराह मय रेस्क्यू उपकरणों के तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई।

घटनास्थल पर पहुँचकर देखा गया की चार व्यक्ति कुबेर ग्लेशियर के पास दोनों ओर से आये ताज़ा ग्लेशियर की चपेट में आने से फंस गए है। SDRF टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुऐ तत्काल मोके पर पहुँचकर चारो व्यक्तियों को सकुशल रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थान पर ले जाया गया।

यह भी पढ़ें 👉  (बड़ी खबर)उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने यह परीक्षा की निरस्त देखें अपडेट।।

रेस्क्यू करने के उपरांत व्यक्तियों द्वारा बताया गया की वह यहां पोर्टर का कार्य करते है व आज चारो लिंचोली से श्रीकेदारनाथ जा रहे थे की अचानक कुबेर ग्लेशियर के पास ताज़ा ग्लेशियर की चपेट में आने से मार्ग दोनों ओर से अवरुद्ध हो गया और वे वही पर फंस गये।SDRF टीम द्वारा अत्यंत विषम परिस्थितियों में अपने प्राणों की परवाह न करते हुए अदम्य साहस और वीरता का परिचय देकर चारों व्यक्तियों को समय रहते बचा लिया गया। रेस्क्यू किए गए पोर्टरों की पहचान चंदा बहादुर.शेर बहादुर.हरक बहादुर थापा.राम बहादुर निवासी :- ग्राम – कोतमा मछर, जिला – सुरकेत आँचल करनाली नेपाल के रूप में हुई रेस्क्यू टीम का विवरण मुख्य आरक्षी संतोष रावत. मुख्य आरक्षी महावीर सिंह.आरक्षी तरुण कुमार. राजीव बिष्ट आदि थे।

Ad
To Top