अल्मोड़ा

बड़ी खबर(उत्तराखंड) बर्षा बर्फबारी इस जनपद के लिए जारी हुई एडवाइजरी. स्कूलों को भी यह निर्देश ।।

Uttarakhand city news.com

उत्तराखण्ड राज्य आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण के निर्देश तथा मौसम विभाग द्वारा दिनांक 02.03.2025 को अपराह्न 1:30 बजे जारी मौसम पूर्वानुमान के अनुसार दिनांक 03 एवं 04 मार्च, 2025 को जनपद उत्तरकाशी में कहीं-कहीं वर्षा एवं 3000 मीटर व उससे अधिक ऊँचाई वाले स्थानों में बर्फबारी की सम्भावना व्यक्त की गयी है। जिस कारण जनपद के बर्फबारी वाले स्थानों में हिमस्खलन होने के साथ-साथ जन-जीवन प्रभावित होने की सम्भावना है। उक्त के दृष्टिगत जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा सभी संबंधित अधिकारियों निम्नलिखित बिन्दुओं पर कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश जारी किए गए हैं :-

1.प्रत्येक स्तर पर तत्परता बनाये रखते हुए सावधानी, सुरक्षा एवं आवागमन में नियंत्रण बरता जाय।

2.किसी भी आपदा/दुर्घटना की स्थिति में त्वरित स्थलीय कार्यवाही करते हुए सूचनाओं की तत्काल आदान-प्रदान किया जाय।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(देहरादून) मंत्री ने एक वीडियो कॉल से जाना आंगनबाड़ी केंद्रों का हाल. बच्चों से की बात ।।

3.समस्त विभागीय अधिकारी / कर्मचारी अपने मुख्यालय पर उपस्थित रहें एवं अपना मोबाईल फोन किसी भी स्थिति में बन्द नहीं रखेगें ।

4.कमाण्डर, सीमा सड़क संगठन / अधि.अभि. राष्ट्रीय राजमार्ग खण्ड, बडकोट/अधि.अभि., लोनिवि, भटवाडी / उत्तरकाशी/बडकोट/पुरोला/पीएमजीएसवाई आदि द्वारा अपने नियंत्रणाधीन मोटर मार्गों के बर्फबारी के कारण बाधित होने की स्थिति में मार्ग को तत्काल सुचारू करवाना सुनिश्चित करें तथा मार्गों के संवेदनशील स्थालों पर पर्याप्त मात्रा में मशीनरी / मजदूरों की तैनाती करें।

5.पूर्व में जिन स्थानों पर हिमस्खलन हुआ है, वहां पर सावधानी बरती जाय। आम जनमानस को हिमस्खलन / बर्फ गिरने की दशा में बर्फ वाले क्षेत्रों में अति आवश्यक होने पर ही आवागमन करने हेतु सचेत करें तथा विशेषकर हिमस्खलन वाले स्थानों में नहीं जाने के लिये सूचित करें। बर्फवारी/पाला पड़ने से प्रभावित होने वाले स्थानों यथा राडीटॉप, चौरंगीखाल, सुक्खी, हर्षिल, गंगोत्री, स्यानाचट्टी,जानकीचट्टी आदि स्थानों पर पर्याप्त मात्रा में चूना व नमक डालते हुये पर्याप्त मात्रा में मजदूरों / मशीनरी की तैनाती करेंगे। मार्ग प्रभावित होने की स्थिति में पुलिस उक्त स्थानों पर यातायात नियंत्रित करेंगी।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी(सरस मेला) लोक कलाकारों ने बांधा समां।।।

6.स्थानीय लोगों को ठंड से बचाव हेतु सार्वजनिक स्थानों पर पर्याप्त मात्रा में अलाव की व्यवस्था तथा बेसहारा/बेघर लोगों हेतु रैननबसेरा में रहने की व्यवस्था की जाय। सुनिश्चित किया जाय कि शीतलहर/ठण्ड के कारण किसी प्रकार की जन-हानि न हो पाय।

7.एसडीआरएफ / अग्निशमन विभाग / समस्त पुलिस चौकी थानें एवं तहसील आपदा प्रबन्धन उपकरणों एवं पुलिस वायलेस सेटों को कार्यशील स्थिति में रखते हुए सर्तक रहेंगे।

8.जनपद के सभी राजस्व उप निरीक्षक, राजस्व निरीक्षक, ग्राम पंचायत अधिकारी एवं ग्राम विकास अधिकारी अपने कार्यक्षेत्र में ही प्रवास करना सुनिश्चित करेंगे।

9.समस्त सम्बन्धित अधिकारी/कर्मचारी एवं खोज-बचाव दल किसी भी प्रकार की आपदा की सूचना जनपद आपातकालीन परिचालन केन्द्र, (कन्ट्रोल रूम) के दूरभाष नम्बर- 1374-222722, 222126, 1077 (Toll free), Mobile- 7500337269, 7310913129 (Airtel) पर तत्काल उपलब्ध कराना सुनिश्चित करायेंगे।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर (देहरादून)राज्य को मिले 117 सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी,यहां होंगी तैनाती।।

10.जनपद में मुख्य मोटर मार्गो पर स्थित पुलिस बैरियर से रात्रि में एम्बुलेंस, बीमारी, आपातकालीन सेवा वाहन, सैन्य/अर्द्धसैन्य बलों के वाहनों के आवागमन को छोड़कर अन्य समस्त वाहनों का परिवहन / आवागमन सुरक्षा के दृष्टिगत आवश्यकतानुसार प्रतिबन्धित किया जाय।

11.वर्षा/बर्फवारी दौरान जनपद में आये पर्यटकों को सुरक्षित स्थानों पर रूकने हेतु सूचित करें तथा उच्च हिमालय क्षेत्र में ट्रैकिंग की अनुमति प्रदान न की जाय।

12.विद्युत, पेयजल आदि आवश्यक सेवाओं के विभाग सर्तक रहते हुये बाधित सेवाओं के तत्काल सुचारू करना सुनिश्चित करेंगे।

13.विद्यार्थियों की सुरक्षा के दृष्टिगत विद्यालयों में सावधानी बरती जायें।

To Top
-->