उत्तराखण्ड

(बड़ी खबर)कुमाऊं से चलने वाली इस एक्सप्रेस ट्रेन में लगेंगे दोनों तरफ इंजन.होगी समय की बचत ।।

Uttarakhand city news.com रेलवे से बड़ी खबर आ रही है यहां प्रयागराज जं. स्टेशन पर गाड़ियों की शंटिंग एवं इंजन बदलने में लगने वाले समय में बचत हेतु निम्नलिखित गाड़ियों में दोनों तरफ इंजन लगाये जाने करने वाले रेल प्रशासन ने लिया है जिसके तहत

यह भी पढ़ें 👉  (बड़ी खबर)उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने इस विषय के अभिलेखों की सन्निरीक्षा हेतु औपबन्धिक प्रतीक्षा सूची की जारी ।।

16 एवं 17 फरवरी, 2025 को चलने वाली 11107 ग्वालियर-बनारस एक्सप्रेस, 17 एवं 18 फरवरी, 2025 को चलने वाली 11108 बनारस-ग्वालियर एक्सप्रेस, 16 एवं 17 फरवरी, 2025 को चलने वाली 15076 टनकपुर-शक्तिनगर एक्सप्रेस तथा 15074 टनकपुर-सिंगरौली एक्सप्रेस और 17 एवं 18 फरवरी, 2025 को चलने वाली 15075 शक्तिनगर-टनकपुर एक्सप्रेस तथा 15073 सिंगरौली-टनकपुर एक्सप्रेस में दोनों तरफ इंजन लगाये जायेंगे, जिससे गाड़ियों के संचालन समय में बचत के साथ यात्रियों को अपने गंतव्य तक पहुँचने में सुविधा होगी। टनकपुर न्यूज़

To Top
-->