उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग से बड़ी खबर सामने आ रही है आयोग ने अचानक इस परीक्षा को स्थगित करने का निर्णय लिया है।
देहरादून,
उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) ने सहकारी निरीक्षक वर्ग-2 एवं सहायक विकास अधिकारी (सहकारिता) पदों के लिए प्रस्तावित लिखित परीक्षा को स्थगित करने की घोषणा की है। यह परीक्षा 5 अक्टूबर 2025 को आयोजित होनी थी।

आयोग ने बताया कि अभ्यर्थियों के निवेदन एवं प्राप्त फीडबैक को देखते हुए परीक्षा स्थगित की गई है। परीक्षा की अगली तिथि के संबंध में अभ्यर्थियों को पृथक रूप से सूचित किया जाएगा।
आयोग का पता – निकट महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज, थानो रोड, रायपुर, देहरादून
वेबसाइट – www.sssc.uk.gov.in
आयोग ने अभ्यर्थियों से नवीनतम अपडेट के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर नज़र बनाए रखने की अपील की है।

