उत्तराखण्ड

बड़ी खबर(हरिद्वार) उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की यह परीक्षा इस दिन होगी आयोजित।।

Uttarakhand city news Haridwar


अपर निजी सचिव परीक्षा: प्रत्यावेदन निस्तारित, आशुलेखन परीक्षा 22 सितम्बर से

हरिद्वार,
उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग, हरिद्वार ने अपर निजी सचिव (APS) परीक्षा-2024 से संबंधित अभ्यर्थियों के प्रत्यावेदन पर निस्तारण आदेश जारी कर दिया है। आयोग की ओर से जारी आदेश के अनुसार अभ्यर्थियों द्वारा हिन्दी (अनिवार्य) एवं अंग्रेजी (वैकल्पिक) आशुलेखन परीक्षा के संदर्भ में की गई विभिन्न शिकायतों और अनुरोधों पर विचार कर निर्णय लिया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  ब्रेकिंग(उत्तराखंड)दो मोबाइल झपटमार पुलिस ने किये गिरफ्तार श

आयोग ने स्पष्ट किया है कि जिन अभ्यर्थियों ने परीक्षा के दौरान तकनीकी खामी या अन्य विषयों पर प्रत्यावेदन प्रस्तुत किया था, उनके प्रकरणों का परीक्षण कर निस्तारण कर दिया गया है। कई मामलों में अनुरोध स्वीकार किए गए, जबकि कुछ को अस्वीकार कर दिया गया।

यह भी पढ़ें 👉  (बड़ी खबर) इस दिन बंद हो रहे हैं श्री केदारनाथ धाम के कपाट, हुई बैठक।

आयोग ने जानकारी दी कि अपर निजी सचिव परीक्षा-2024 का प्रथम चरण (आशुलेखन परीक्षा) जनपद हरिद्वार के ज्ञानोदय लैब, परीक्षा भवन, उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग (केन्द्र कोड-001) में 22 सितम्बर 2025 से 16 अक्टूबर 2025 तक आयोजित किया जाएगा। विस्तृत जानकारी आयोग की आधिकारिक वेबसाइट psc.uk.gov.in पर उपलब्ध है।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(देहरादून) दीवाली के चलते स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर ।।

गौरतलब है कि इस परीक्षा के प्रथम चरण की टंकण परीक्षा में सफल अभ्यर्थी कम्प्यूटर ज्ञान परीक्षा भी दे चुके हैं, जिसका परिणाम 2 अगस्त 2025 को घोषित किया जा चुका है।


Ad Ad Ad Ad Ad
To Top