Uttarakhand city news dehradun सितंबर का दूसरा पखवाड़ा प्रारंभ हो गया है लेकिन मानसून वापसी की उम्मीद अभी कुछ लंबी होती हुई दिख रही है इन सबके बीच पहाड़ के अंदर वाले जनपदों में मौसम आज भी भारी बरसात से जूझता हुआ दिख रहा है मौसम विभाग ने राज्य में शनिवार को तेज दौर की बारिश की संभावना जताते हुए देहरादून , टिहरी, पौड़ी, अल्मोड़ा, नैनीताल और बागेश्वर जिले के कुछ इलाकों में भारी से भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। भारी बरसात के चलते टिहरी जनपद में स्कूलों में छुट्टी की गई है तथा इन जिलों में बिजली चमकने के साथ कई दौर की तेज बारिश की चेतावनी है। मौसम विभाग ने लोगों से नदी नालों से दूर रहने की अपील की है साथ ही अन्य जिलों में भी तेज दौर की बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि जलवायु परिवर्तन और मौसम के बदले पैटर्न की वजह से इस बार मानसून की बारिश सामान्य से अधिक हो रही है। आने वाले दिनों की बात करें तो 18 सितंबर तक प्रदेशभर में तेज दौर की बारिश होने की संभावना है। तथा महीने के अंतिम सप्ताह तक मानसून की वापसी होती हुई दिखाई दे रही है।

