उत्तराखण्ड

बड़ी खबर(देहरादून)आपदा राहत कोष से होगें अब यह निर्माण।।

Uttarakhand city news dehradun


आपदा में क्षतिग्रस्त स्कूलों की होगी मरम्मत, शिक्षा मंत्री ने दिए निर्देश – 17 सितंबर से होगा ‘सेवा पखवाड़ा’

देहरादून। प्रदेश के शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि आपदा से क्षतिग्रस्त सभी स्कूलों की सूची तैयार की जाए और उनकी मरम्मत व पुनर्निर्माण के लिए बजट का अनुमान पाँच दिन के भीतर शिक्षा निदेशालय को भेजा जाए। मंत्री ने कहा कि स्कूल भवन, परिसर और बाउंड्री वॉल को हुए नुकसान का आकलन कर मरम्मत व पुनर्निर्माण कार्य आपदा राहत कोष से कराए जाएंगे। उन्होंने आश्वासन दिया कि इस कार्य के लिए धन की कोई कमी नहीं होने दी जाएगी।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर (देहरादून) धनतेरस पर सीएम धामी का बड़ा तोहफा — निकाय कर्मचारियों के डी.ए. में बढ़ोतरी ।।

17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक ‘सेवा पखवाड़ा’

शिक्षा मंत्री ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस (17 सितंबर) से लेकर महात्मा गांधी की जयंती (2 अक्टूबर) तक प्रदेश के सभी स्कूलों में “सेवा पखवाड़ा” मनाया जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(उत्तराखंड) जानवरों के लिए अब दो विभाग तलाशेंगे पानी ।।

इस दौरान कई कार्यक्रम आयोजित होंगे, जिनमें –

विशेष स्वच्छता अभियान

पर्यावरण संरक्षण गतिविधियाँ

नशा मुक्ति जागरूकता रैलियाँ

डिजिटल शिक्षा कार्यक्रम

स्वास्थ्य शिविर

शिक्षा मंत्री ने सभी मुख्य शिक्षा अधिकारियों को निर्देशित किया है कि सेवा पखवाड़ा कार्यक्रमों का आयोजन समन्वय और सहयोग की भावना से किया जाए। साथ ही, ब्लॉक से लेकर जिला स्तर तक नियमित निगरानी सुनिश्चित की जाए।

Ad Ad Ad Ad Ad
To Top