देहरादून। उत्तराखंड सरकार की ओर से बुधवार को एक बार फिर कैबिनेट बैठक बुलाई गई है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में होने वाली इस बैठक पर पूरे प्रदेश की निगाहें टिकी हैं। बैठक में विभिन्न विभागों के अहम प्रस्तावों पर चर्चा और मंजूरी की संभावना है।
सूत्रों के मुताबिक, कैबिनेट में इस बार कई विभागों की सेवा नियमावली से जुड़े प्रस्ताव लाए जाएंगे। खासकर शिक्षा, स्वास्थ्य, ऊर्जा और लोक निर्माण विभाग (PWD) जैसे बड़े विभागों से संबंधित एजेंडे पर मुहर लग सकती है। वहीं शहरी विकास और आवास से जुड़े प्रस्ताव भी चर्चा का हिस्सा बनेंगे।
सरकार की ओर से बैठक में राज्यहित से जुड़े बड़े निर्णय लिए जाने की संभावना जताई जा रही है। माना जा रहा है कि कुछ फैसलों का सीधा असर सरकारी कर्मचारियों और आम जनता दोनों पर पड़ेगा। कर्मचारियों के हित से जुड़े नियमों में बदलाव, नई भर्ती और पदोन्नति से संबंधित प्रस्ताव भी चर्चा का हिस्सा हो सकते हैं।
इसके अलावा स्वास्थ्य और आयुष विभाग से जुड़े प्रस्तावों के जरिये राज्य में चिकित्सा सुविधाओं को बेहतर करने की दिशा में कदम उठाए जा सकते हैं। ऊर्जा और शहरी विकास विभाग के एजेंडे से बिजली और बुनियादी ढांचे के क्षेत्र में नए प्रोजेक्ट्स को मंजूरी मिलने की उम्मीद है।
गौरतलब है कि हाल ही में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कई बार कहा था कि सरकार जनता और युवाओं के हित में लगातार फैसले ले रही है। ऐसे में आज होने वाली कैबिनेट बैठक से प्रदेशवासियों को बड़ी घोषणाओं की उम्मीदें हैं।




