उत्तर प्रदेश

(बड़ी खबर)उत्तराखंड के लिए एक और लंबी दूरी की ट्रेन की सौगात. इन यात्रियों को होगा फायदा।।

Uttarakhand city news रेलवे ने यात्रियों की भर्ती हुई भीड़ को देखते हुए ग्रीष्मकालीन साप्ताहिक विशेष एक्सप्रेस रेलगाड़ी का परिचालन करने का निर्णय लिया है यह निर्णय
रेलयात्रियों की सुविधा के लिए हरिद्वार जबलपुर के मध्य ग्रीष्मकालीन विशेष एक्सप्रेस रेलगाड़ी का संचालन को लेकर अपडेट जारी की है।
विशेष रेलगाड़ी

01705/01706 जबलपुर- हरिद्वार – जबलपुर साप्ताहिक विशेष एक्सप्रेस रेलगाड़ी

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर (बागेश्वर) सुबह-सुबह सीएम धामी ने खेला बैडमिंटन, खिलाड़ियों से की मुलाकात,

रेलगाड़ी सं. 01705 जबलपुर से बुधवार को 3:45 पर दोपहर को चलेगी जो दूसरे दिन दिन में 1:50 पर हरिद्वार पहुंचेगी वापसी में यह ट्रेन हरिद्वार

रेलगाड़ी सं. 01706 शाम को 5:40 पर हरिद्वार से चलेगी और दूसरे दिन शाम को 5:50 पर जबलपुर पहुंचेगी।

यह भी पढ़ें 👉  (बड़ी खबर) मुख्यमंत्री घोषणाओं की प्रगति की समीक्षा, प्रमुख सचिव आर.के. सुधांशु पौड़ी में।।

रेलवे ने टाइम टेबल जारी करते हुए कहा कि 01705 जबलपुर से तत्काल प्रभाव से 25.06.2025 तक प्रत्येक बुधवार को 01706 हरिद्वार से 17.04.2025 से 26.06.2025 तक प्रत्येक गुरुवार को चलेगी जिसका
ठहरावः कटनी मुड़वारा, दमोह, सागर, ललितपुर जं., वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी जं., ग्वालियर जं., आगरा कैंट जं., अलीगढ़ जं., खुर्जा जं., हापुड़ जं., मेरठ सिटी और रुड़की रेलवे स्टेशन से चलकर हरिद्वार होगा। इस पूरी एक्सप्रेस ट्रेन में 2 टियर वातानुकूलित, 3 टियर वातानुकूलित, शयनयान एवं सामान्य श्रेणी के कोच होंगे ।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर (देहरादून) अब टॉपर छात्र शैक्षणिक भ्रमण पर. सीएम धामी ने किया रवाना।।

उपरोक्त रेलगाड़ों के रूट के अन्य ठहरावों और समय-सारणी की जानकारी के लिए कृपया रेलमदद हेल्पलाइन नं. 139 डायल करें अथवा रेलगाड़ी पूछताछ वेबसाइट www.enquiry.indianrail.gov.in देखें।

Ad Ad
To Top