Uttarakhand city news lalkuan रेलवे से बड़ी खबर आ रही है यहां होली फेस्टिवल को लेकर के रेलवे ने कोलकाता के चितपुर रेलवे स्टेशन तक लालकुआं से तीन फेरों के लिए एक्सप्रेस ट्रेन चलाने का फैसला यात्रियों की मांग के अनुसार किया गया है गुरुवार 13 मार्च को चलने वाली यह ट्रेन लाल कुआं से ट्रेन संख्या 05060 दिन में 1:35 पर गुरुवार को छूट कर वाया भोजीपुरा,पीलीभीत, गोला, सीतापुर से चलकर गोंडा बस्ती. दुर्गापुर, बंदेल जंक्शन, नैहाटी जंक्शन होते हुए शुक्रवार रात्रि 11:55 पर चितपुर कोलकाता स्टेशन पर पहुंचेगी लाल कुआं से तीन फेरों के लिए चलने वाली यह ट्रेन बिहार के लोगों को भी बड़ा फायदा पहुंचाएगी । गौरवतलब है कि कोलकाता रेलवे स्टेशन (KOAA), जिसे पहले चितपुर रेलवे स्टेशन के नाम से जाना जाता था , भारत के पश्चिम बंगाल के कोलकाता महानगरीय क्षेत्र में सेवा देने वाले पाँच बड़े रेलवे स्टेशनों में से सबसे नया रेलवे स्टेशन है ।
वापसी में यह ट्रेन 05059 शुक्रवार को चितपुर कोलकाता रेलवे स्टेशन से दिन में शनिवार को शाम 5:00 बजे चलकर दुर्गापुर.आसनसोल.किऊल. गोरखपुर. खलीलाबाद. गोंडा.बालामऊ. सीतापुर. लखीमपुर.पीलीभीत. भोजीपुरा होते हुए रविवार को यह ट्रेन दिन में 3:45 पर लाल कुआं पहुंचेगी। यह ट्रेन लाल कुआं से 13 मार्च से 27 मार्च तक तीन फेरों के लिए संचालित की जाएगी जबकि चितरपुर कोलकाता से यह ट्रेन 15 मार्च से 29 मार्च तक संचालित होगी।।
