uttarakhand City news Lalkuan रेलवे प्रशासन द्वारा दीपावली एवं छठ त्यौहार को ध्यान में रखते हुए यात्री जनता की सुविधा हेतु 21 सितम्बर से 30 नवम्बर, 2025 तक निम्नलिखित विशेष गाड़ियों का 02 मिनट का अस्थाई ठहराव पूर्वोत्तर रेलवे के इज्जतनगर मंडल पर विभिन्न रेलवे स्टेशनों पर निम्नवत प्रदान किया जायेगा तथा कुछ गाड़ियों में अतिरिक्त कोच लगाये जाने के फलस्वरूप रेक संरचना में अस्थाई रूप से परिवर्तन किया गया है।
02 मिनट का अस्थाई ठहराव-
- 05074 क्रान्तिवीर संगोल्लि रायाण्ण (बेंगलुरू)-लालकुआँ विशेष गाड़ी 21 सितम्बर से 30 नवम्बर, 2025 तक ऊझानी स्टेशन पर 21.07 बजे पहुंचकर 21.09 बजे तथा सिकन्दरा राव स्टेशन पर 22.25 बजे पहुंचकर 22.27 बजे छूटेगी। वापसी यात्रा में 05073 लालकुआँ-क्रान्तिवीर संगोल्लि रायाण्ण (बेंगलुरू) विशेष गाड़ी सिकन्दरा राव स्टेशन पर 03.28 बजे पहुंचकर 03.30 बजे एवं ऊझानी स्टेशन पर 04.46 बजे पहुंचकर 04.48 बजे छूटेगी।
- 05062 टनकपुर-अछनेरा विशेष गाड़ी 21 सितम्बर से 30 नवम्बर, 2025 रती के नगला स्टेशन पर 09.40 बजे पहुंचकर 09.42 बजे छूटेगी। वापसी यात्रा में 05061 अछनेरा-टनकपुर विशेष गाड़ी रती के नगला स्टेशन पर 17.47 बजे पहुंचकर 17.49 बजे छूटेगी।
अतिरिक्त कोच लगाये जाने के फलस्वरूप रेक संरचना में परिवर्तन-
टनकपुर एवं अछनेरा से 22 सितम्बर से 29 नवम्बर, 2025 तक चलने वाली 05061/05062 टनकपुर-अछनेरा-टनकपुर विशेष गाड़ी में सामान्य द्वितीय श्रेणी के 02 अतिरिक्त कोच लगाये जाने के फलस्वरूप परिवर्तित रेक संरचना के अनुसार इस गाड़ी में जी.एल.एस.एल.आर.डी. का 02, सामान्य द्वितीय श्रेणी के 13 वातानुकूलित कुर्सीयान के 01 कोच सहित कुल 16 कोच लगाये जायेंगे।
लालकुआं से 27 सितम्बर से 29 नवम्बर, 2025 तक चलने वाली 05074 लालकुआं-क्रान्तिवीर संगोल्लि रायाण्ण बेंगलुरू विशेष गाड़ी तथा क्रान्तिवीर संगोल्लि रायाण्ण बेंगलुरू से 30 सितम्बर से 02 दिसम्बर, 2025 तक चलने वाली 05073 क्रान्तिवीर संगोल्लि रायाण्ण बेंगलुरू-लालकुआं विशेष गाड़ी में वातानुकूलित तृतीय इकोनॉमी श्रेणी के 01 अतिरिक्त कोच लगाये जाने के फलस्वरूप परिवर्तित रेक संरचना के अनुसार इस गाड़ी में जेनरेटर संह लगेजयान का 01, एल.एस.एल.आर.डी. का 01 कोच, शयनयान श्रेणी के 04, सामान्य द्वितीय श्रेणी/द्वितीय श्रेणी कुर्सीयान के 02 तथा वातानुकूलित तृतीय इकोनॉमी श्रेणी के 11 कोचों सहित कुल 19 कोच लगाये जायेंगे।




