Uttarakhand city news.com जनपद में गिरते भूजल स्तर से चिंतित उधम सिंह नगर के जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने कहा कि ग्रीष्मकालीन धान बिना अनुमति के नही लगाया जायेगा। उन्होने सभी उप जिलाधिकारियों को निर्देश दिये कि वे स्वयं कृषि विभाग, ग्राम्य विकास व लेखपालो के साथ क्षेत्रों का भ्रमण कर ग्रीष्कालीन धान के विकल्प के रूप में अन्य फसल लगाने हेतु किसानों को जागरूक व प्रेरित करें। उन्होने कहा कोई किसान बंधु बिना अनुमति के ग्रीष्मालीन धान की बुआई नही करेगें। जिलाधिकारी सोमवार को जिला सभागार में बैठक लेते हुए सभी उप जिलाधिकारियों व तहसीलदारों को निर्देश दिये कि वे अपने-अपने क्षेत्रों का भ्रणम करें व बिना अनुमति के ग्रीष्मकालीन धान की बुआई करने वालों के खिलाफ कार्यवाही करें। उन्होने कहा कि जिन किसानो के ग्रीष्मकालीन धान बुआई हेतु आवेदन आये है उनकी भूमि सर्वे जांच कर अनुमति दी जाये। उन्होने कहा कि ग्रीष्मकालीन धान की खेती करने से भू-जल स्तर गिर रहा है एवं पर्यावरण को हो रहे नुकसान के दृष्टिगत ग्रीष्मकालीन धान के विकल्प के रूप ग्रीष्मकालीन मक्का, गन्ना, दलहन व बागवानी खेती को प्रोत्साहित करने हेतु सभी उप जिलाधिकरी व खण्ड विकास अधिकारी क्षेत्र का भ्रमण करें व किसानो तथा कृषकों से वार्ता कर ग्रीष्मकालीन धान से होने वाले दुष्परिणामों के बारे में जागरूक करें।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी मनीष कुमार, अपर जिलाधिकारी अशोक कुमार जोशी, मुख्य कृषि अधिकारी डॉ0 अभय सक्सेना, प्रशिक्षु आईएएस सौम्या गर्ब्याल, ओसी गौरव पाण्डेय, एवं वर्चुअल के माध्यम से सभी उप जिलाधिकारी व तहसीलदार आदि जूडे़ थे। रुद्रपुर न्यूज़
