उत्तराखण्ड

बड़ी खबर(देहरादून) कार्य में लापरवाही पड़ी भारी. कुमाऊँ मंडल के इन अधिकारियों पर गिरी गाज. शासन से आदेश जारी ।।

Uttarakhand city news Dehradun -:पीएमजीएसवाई के कार्यों में उदासीनता बरतने एवं बिना सूचना कार्यालय में अनुपस्थित रहने पर एस.एन.सिंह मुख्य अभियन्ता, पीएमजीएसवाई कुमायूॅ क्षेत्र अल्मोड़ा को उनके मूल विभाग सिंचाई विभाग को वापस किया गया है। सचिव ग्राम्य विकास के निर्देश पर मुख्य कार्यकारी अधिकारी यू.आर.डी.ए श्री हिमांशु खुराना ने आदेश जारी किया है। अग्रिम आदेशों तक अधीक्षण अभियंता पीएमजीएसवाई वृत्त ज्योलीकोट द्वारा अपने कार्यों के साथ मुख्य अभियन्ता, पीएमजीएसवाई कुमायूॅ क्षेत्र का कार्यभार संभालेंगे।

यह भी पढ़ें 👉  मौसम अपडेट(देहरादून) मानसून वापसी से पहले झमाझम बरसात, इस हफ्ते वापस होगा मानसून, फिलहाल बरसात से राहत नहीं ।।

मुख्य अभियन्ता, पीएमजीएसवाई कुमायूॅ क्षेत्र अल्मोड़ा द्वारा कार्यों की गुणवत्ता के सबंध में प्रभावी कदम नहीं उठाये जाने, पर्यवेक्षण की कमी, अधीनस्थ कार्मिकों पर प्रभावी नियंत्रण के अभाव और मुआवजा वितरण की कार्यवाही में धीमी प्रगति के कारण यह कार्रवाई की गई। प्रधानमत्री ग्राम सड़क योजना के अन्तर्गत कुमायूॅ क्षेत्र के विभिन्न मोटर मार्गों की गुणवत्ता के सबंध में शिकायतें प्राप्त हो रही थी।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(उत्तराखंड)करते थे सम्मोहित. बनाते थे अपना शिकार,पुलिस ने किया गिरफ्तार।।

दन्या आरा सल्पड़ मोटर मार्ग गुणवत्ता के सम्बन्ध में प्राप्त शिकायतों पर प्रभावी कदम नहीं उठाये जाने पर विनोद कुमार, अधीक्षण अभियंता, ज्ञानेश चंद्र उपाध्याय, प्रभारी अधिशासी अभियंता और के.एन सती सहायक अभियंता, पीएमजीएसवाई, सिंचाई खण्ड अल्मोड़ा को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। ‘‘एम.आर.एल 18 कसियालेख बुदिबाना सूपी’’ मोटर मार्ग गुणवत्ता के सम्बन्ध में प्राप्त शिकायतों पर प्रभावी कदम नहीं उठाये जाने पर मीना भट्ट अधिशासी अभियंता और संजय तिवारी, सहायक अभियंता, पीएमजीएसवाई लोनिवि खण्ड, काठगोदाम को भी कारण बताओं नोटिस जारी किया गया है। सभी को 02 दिवस के अन्दर सन्तोषजनक स्पष्टीकरण उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं।

Ad
To Top