उत्तराखण्ड

बड़ी खबर(उत्तराखंड)स्वाला में खतरा हुआ कम: पहाड़ी से गिरने की आशंका वाला विशाल बोल्डर हटाया गया. श्वान ने ऐसे भाग कर बचाई जान,देखें वीडियो ।

चम्पावत

स्वाला में खतरा हुआ कम: पहाड़ी से गिरने की आशंका वाला विशाल बोल्डर हटाया गया

चंपावत-टनकपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित स्वाला क्षेत्र (लोकेशन संख्या 17) पर लंबे समय से एक विशाल बोल्डर की स्थिति लोगों के लिए खतरा बनी हुई थी। बरसात के चलते यह बोल्डर किसी भी समय खिसककर मुख्य मार्ग पर आ सकता था, जिससे जानमाल की हानि और यातायात ठप होने की आशंका बनी हुई थी।

यह भी पढ़ें 👉  भारी बारिश (उत्तराखंड) मलवा आने से राष्ट्रीय राजमार्ग बंद,

इस गंभीर स्थिति को देखते हुए जिलाधिकारी श्री मनीष कुमार के निर्देशानुसार, प्रशासन और संबंधित विभागों द्वारा संयुक्त रूप से सुरक्षा उपाय अपनाते हुए सावधानीपूर्वक इस विशाल बोल्डर को सफलतापूर्वक हटाया गया।

यह भी पढ़ें 👉  आपदा पर आपदा (देहरादून) अतिवृष्टि प्रभावित क्षेत्र का सीएम धामी ने किया दौरा, इंस्टिट्यूट के बच्चे किए रेस्क्यू,राहत बचाव कार्य जारी।।

बोल्डर हटने के बाद वर्तमान में स्वाला क्षेत्र यातायात हेतु सुचारु है। वर्तमान में वाहनों की आवाजाही सामान्य रूप से जारी है और किसी प्रकार का कोई व्यवधान नहीं है।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(उत्तराखंड)इस जनपद में मिलेगा दो दिन का अवकाश.स्कूल और कार्यालय में होगी छुट्टी।

जिलाधिकारी श्री मनीष कुमार ने कहा कि, “जनपद में बरसात के दौरान संवेदनशील क्षेत्रों की लगातार निगरानी की जा रही है। किसी भी प्रकार की आपदा या दुर्घटना को रोकने के लिए प्रशासन पूरी तरह सतर्क और सक्रिय है। नागरिकों की सुरक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है।”

Ad
To Top