उत्तर प्रदेश
विश्व प्रसिद्ध मां पूर्णागिरि मेला, बढ़ रही है श्रद्धालुओं की भीड़,नेपाल से लेकर उत्तर प्रदेश उत्तराखंड के श्रद्धालु अपनों से बिछड़े, पुलिस ने ढूंढ खोज कर परिजनों को सौंपा ।।
चंपावत -:उत्तर भारत का प्रसिद्ध सिद्ध पीठ मां पूर्णागिरि मेले मे श्रद्धालुओं द्वारा बढ़-चढ़कर के हिस्सा लिया जा रहा है श्रद्धालुओं की अत्यधिक भीड़ होने के कारण कुछ श्रद्धालु अपने परिजनों से बिछड़ गए थे । जिस संबंध में एएचटीयू बनबसा चंपावत पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए तलाशी अभियान संचालित कर उक्त गुमशुदाओ के परिजनों की तलाश कर उनके परिजनों के सुपुर्द किया गया जिस पर परिवार ने राहत की सांस ली
गौरतलब है कि दीक्षा अस्थाना पुत्री श्री दिनेश अस्थाना निवासी सीतापुर तामसिह गंज उम्र 22 वर्ष मेले में अचानक अपने परिजनों से बिछड़ गई पुलिस ने समय रहते ढूंढ कर उसकी बड़ी बहन नेहा अस्थाना को सुपुर्द किया ।
इसके अलावा कु0 निहारिका पुत्री श्री गुड्डू निवासी पंचम खेड़ा उन्नाव (उ0 प्र0) उम्र- 7 वर्ष ,को उसके चाचा महेंद्र सिंह पुत्र- श्री भोले निवासी उपरोक्त के सुपुर्द किया गया।
वही पार्वती साही निवासी महेंद्र नगर गोबरिया नेपाल, उम्र- 60 वर्ष, को उनकी पुत्री -नेहा साही पत्नी नवीन साही के सुपुर्द किया गया।
जबकि लकी कश्यप निवासी नेपालगंज नेपाल, उम्र- 17 वर्ष ,को उसके परिजन शिवा कश्यप पुत्र श्री जगदंबा कश्यप निवासी के साथ
कुमारी अलीना गुप्ता पुत्री श्री अमन गुप्ता निवासी पलिया (उ0 प्र0) उम्र -7 वर्ष, को उसके पिता -श्री अमन गुप्ता के सुपुर्द किया गया । परिजनों से पिछड़े लोगों ने जहां पुलिस को लाख-लाख धन्यवाद दिया वहीं परिजनों के भी चेहरे अपनों से मिलकर खिल गए।

