उत्तराखण्ड

बड़ी खबर (काठगोदाम) चलती ट्रेन से महिला फिसल कर गिरी.GRP के हेड कांस्टेबल ने ऐसे बचाई जान. देखें वीडियो……

काठगोदाम-: राजकीय रेलवे पुलिस के सिपाही ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक बड़े हादसे को टाल दिया तथा एक महिला की जान बचाई जिसको लेकर अब उनकी भूरी-भूरी प्रशंसा की जा रही है गुरुवार को ट्रेन संख्या 15044, लखनऊ एक्सप्रेस लखनऊ को 11:15 बजे रवाना हुई थी जिसमें एक महिला आनंदी देवी अपने परिचितों को छोड़ने के लिए रेलवे स्टेशन काठगोदाम में आई थी. जब उक्त गाड़ी ने काठगोदाम रेलवे स्टेशन से चलना प्रारंभ किया तभी महिला के ट्रेन से नीचे उतरने के दौरान अचानक पैर फिसल गया तथा खिड़की के पास लगे

यह भी पढ़ें 👉  (बड़ी खबर)लालकुआं में श्रीराम कथा से पहले भव्य कलश यात्रा की तैयारियाँ प्रारंभ, महिलाओं में दिख रहा है खास उत्साह

हैंडल को पकड़कर उक्त महिला के पांव चलती ट्रेन के नीचे की ओर लटक गए तथा वह प्लेटफार्म पर रगड़ते हुए जा रही थी इस बीच रेलवे प्लेटफार्म ड्यूटी पर नियुक्त हेड हेडकांस्टेबल अनिल कुमार ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उक्त महिला का हाथ पड़कर अपनी जान की परवाह न करते हुए चलती ट्रेन से बाहर खींचा तथा सकुशल उक्त महिला की जान बचाई तथा उसके साथ आए परिजनों ने श्रीमती आनंदी देवी की जान बचाने के लिए हेड कांस्टेबल अनिल कुमार टम्टा एवं उत्तराखंड पुलिस की भूरि भूरि प्रशंसा की गई, मौके पर मौजूद अन्य यात्रीगणों द्वारा भी हेड कांस्टेबल के उक्त कार्य की अत्यंत प्रशंसा की ।

Ad Ad
To Top